इस दौरान उन्होंने गृहमंत्री का पुतला फूंकने की भी कोशिश की जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया। आपको बता दें कि राज्य सभा में अपने भाषण के दौरान बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जिक्र किया था,जिसके बाद वो विवादों से घिर गए थे।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब ने समाज में समरसता लाने का कार्य किया है। उनके खिलाफ किसी टिप्पणी को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि देश चलाना उनके वश में नहीं है। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।