scriptMau News: कलेक्ट्रेट परिसर में कांग्रेसियों से हुई पुलिस की झड़प, फूंक रहे थे गृहमंत्री का पुतला | Patrika News
मऊ

Mau News: कलेक्ट्रेट परिसर में कांग्रेसियों से हुई पुलिस की झड़प, फूंक रहे थे गृहमंत्री का पुतला

कांग्रेसियों ने बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से जोरदार झड़प और धक्का मुक्की हुई। कांग्रेसी गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।

मऊDec 21, 2024 / 02:49 pm

Abhishek Singh

कलेक्ट्रेट परिसर में कांग्रेसियों ने भीम राव अम्बेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से जोरदार झड़प और धक्का मुक्की हुई। कांग्रेसी गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने गृहमंत्री का पुतला फूंकने की भी कोशिश की जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया। आपको बता दें कि राज्य सभा में अपने भाषण के दौरान बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जिक्र किया था,जिसके बाद वो विवादों से घिर गए थे।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब ने समाज में समरसता लाने का कार्य किया है। उनके खिलाफ किसी टिप्पणी को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि देश चलाना उनके वश में नहीं है। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।

Hindi News / Mau / Mau News: कलेक्ट्रेट परिसर में कांग्रेसियों से हुई पुलिस की झड़प, फूंक रहे थे गृहमंत्री का पुतला

ट्रेंडिंग वीडियो