मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर के आखिरी सप्ताह में मौसम करवट लेगा और पूरा प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में होगा। फिलहाल पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 25 और 26 दिसंबर को बारिश होने की उम्मीद है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम पूरी तरह साफ होगा।
बात की जाए मऊ जिले में आज के मौसम की तो आज दिन में साफ चटकीली धूप खिली रहेगी,वहीं सुबह शाम हल्की धुंध रहेगी। आज दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है तो वहीं न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा। कल से तापमान में वृद्धि दर्ज की जायेगी वहीं 25 दिसंबर को बारिश होने की प्रबल संभावना है।