रेलवे स्टेशन के विकास की बात बना मुद्दा
सांसद राजीव राय ने कि अब उनके दिमाग का रियलिटी चेक कराना पड़ेगा। जनता ने सबसे ज्यादा ऐतिहासिक मतों के अंतर से मुझे जिताया है। जो लोग सांसद में दिए गए मेरे भाषण को समझ तक नहीं पाए उन्हें क्या ही कहा जाए। मेरे भाषण पर किसी ने कोई ऐतराज नहीं जताया। आठ महीने बाद वो रियलिटी चेक करने पहुंचे हैं। जब मैं गया था तो मीडिया के साथी भी हमारे साथ थे। उस दिन वो रियलिटी चेक करने क्यों नहीं गए? उन्होंने कहा कि अरविंद राजभर को अपने अहंकार पर लगाम लगानी चाहिए।