scriptMau News: राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में खाने को लेकर बवाल,जम कर हुई मार पीट में 10 घायल, 4 जिला अस्पताल में भर्ती | Mau News: Ruckus over food in Government Child Protection Home, 10 injured in fierce fighting, 4 admitted in district hospital | Patrika News
मऊ

Mau News: राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में खाने को लेकर बवाल,जम कर हुई मार पीट में 10 घायल, 4 जिला अस्पताल में भर्ती

शुक्रवार की देर शाम खाने को लेकर हुए बवाल में राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह के बाल कैदी आपस में भिड़ गए। जिसमे 10 किशोर घायल हो गए। घायलों में से 4 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मऊMar 22, 2025 / 11:53 am

Abhishek Singh

शुक्रवार की देर शाम खाने को लेकर हुए बवाल में राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह के बाल कैदी आपस में भिड़ गए। जिसमे 10 किशोर घायल हो गए। घायलों में से 4 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर शाम हुए इस बवाल के बाद शहर कोतवाल अनिल कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। नगर मजिस्ट्रेट विजेंद्र कुमार और सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडेय भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने समझा बुझा कर मामले को शांत कराया। इसके साथ ही घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

बाल कैदियों को दी गई समझाईस


उन्होंने इसके साथ ही बाल कैदियों को इस तरह की घटनाओं को भविष्य में न दुहराने के लिए कड़ी चेतावनी दी। आपको बता दें कि बाल संप्रेक्षण गृह में विभिन्न जनपदों के 185 बाल कैदी हैं। शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे खाने को ले कर वो वापस में भिड़ गए।

Hindi News / Mau / Mau News: राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में खाने को लेकर बवाल,जम कर हुई मार पीट में 10 घायल, 4 जिला अस्पताल में भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो