scriptMau News: मऊ से कर्नाटक के लिए पहली बार चलेगी ट्रेन, जानिए समय सारिणी | Mau News: Train will run from Mau to Karnataka for the first time, know the timetable | Patrika News
मऊ

Mau News: मऊ से कर्नाटक के लिए पहली बार चलेगी ट्रेन, जानिए समय सारिणी

मऊ से पहली बार कर्नाटक के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए कर्नाटक, बड़ोदरा और मुबई के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही।

मऊApr 15, 2025 / 11:26 am

Abhishek Singh

मऊ से पहली बार कर्नाटक के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए कर्नाटक, बड़ोदरा और मुबई के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही।


बेलगावि-मऊ स्पेशल ट्रेन (07328) 9 अप्रैल से 14 मई तक हर बुधवार की रात आठ बजे मऊ जंक्शन से और मऊ जंक्शन-बेलगावि स्पेशल ट्रेन (07327) 13 अप्रैल से 11 मई तक हर रविवार की रात 11:30 बजे कर्नाटक के बेलगावि से चलेगी। वहीं मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस जनसाधारण समर स्पेशल ( 01080) 9 अप्रैल से 25 जून तक हर बुधवार को मऊ जंक्शन से दोपहर एक बजे चलेगी।

संबंधित खबरें


वहीं मऊ जनसाधाराण समर स्पेशल (01079) सात अप्रैल से 23 जून तक हर सोमवार की रात 10:55 बजे मऊ के लिए रवाना होगी। वहीं मऊ सुपरफास्ट समर स्पेशल (09195) 7 अप्रैल से 30 जून तक हर सोमवार की शाम सात बजे वडोदरा से मऊ के लिए रवाना होगी। वडोदरा सुपरफास्ट समर स्पेशल (09196) 8 अप्रैल से एक जुलाई तक हर मंगलवार की रात 11:45 बजे मऊ जंक्शन से वडोदरा के लिए रवाना होगी। जानकारी देते हुए जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि ट्रेनों में भीड़ अधिक होने पर यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

Hindi News / Mau / Mau News: मऊ से कर्नाटक के लिए पहली बार चलेगी ट्रेन, जानिए समय सारिणी

ट्रेंडिंग वीडियो