ट्रेन यात्रा विवरण गाड़ी संख्या 09205 पोरबंदर से 10 और 17 अप्रैल को सुबह 8:50 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन जामनगर, हापा, राजकोट, अहमदाबाद, गोधरा, रतलाम, उज्जैन, ललितपुर, झांसी और गोविंदपुरी होते हुए अगले दिन शाम 6:18 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। यहां दो मिनट का ठहराव लेने के बाद ट्रेन मिर्जापुर, सासाराम, धनबाद आदि स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 6:45 बजे आसनसोल पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09206 (वापसी ट्रेन) आसनसोल से 12 और 19 अप्रैल को शाम 5:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5:45 बजे
प्रयागराज पहुंचेगी। वहां से होते हुए ट्रेन अगले दिन दोपहर 2:45 बजे पोरबंदर पहुंचेगी।
स्पेशल ट्रेन में कोच संरचना इस विशेष ट्रेन में कुल 23 कोच होंगे: 1 एसी फर्स्ट क्लास, 2 एसी सेकेंड क्लास, 6 एसी थर्ड क्लास, 9 स्लीपर क्लास, 2 जनरल (सामान्य) कोच, 1 एसएलआर कोच। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने जानकारी दी कि इस स्पेशल ट्रेन से लंबी दूरी के यात्रियों को राहत मिलेगी और त्योहारों के दौरान भीड़ से निपटने में मदद मिलेगी।