scriptबहन को इंसाफ दिलाने की गुहार, कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम की मांग | Patrika News
मऊ

बहन को इंसाफ दिलाने की गुहार, कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम की मांग

मरियम खातून ने अपने बहनोई अयूब पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को पत्र दे कर न्याय की मांग की है। मरियम खातून के अनुसार, उसकी बहन नाजिया की शादी करीब चार साल पहले अयूब के साथ हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही अयूब ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

मऊFeb 20, 2025 / 06:29 pm

Abhishek Singh

मऊ: मदापुर छावनी, घोसी थाना क्षेत्र की रहने वाली मरियम खातून ने अपने बहनोई अयूब पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को पत्र दे कर न्याय की मांग की है। मरियम खातून के अनुसार, उसकी बहन नाजिया की शादी करीब चार साल पहले अयूब के साथ हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही अयूब ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
मरियम खातून ने आरोप लगाया कि अयूब ने नाजिया के सामने ही उसके ताऊ की बेटी के साथ अवैध संबंध बनाए, जिसे देखकर नाजिया ने जब विरोध किया, तो उसे बेरहमी से पीटा गया। इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद 11 फरवरी 2026 को मामला दर्ज किया गया।

अयूब गिरफ्तार, लेकिन परिवार पर धमकियों का साया

हालांकि, अयूब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, लेकिन मरियम खातून का आरोप है कि उसके सहयोगी और परिवार के लोग लगातार उन्हें धमकियां दे रहे हैं। उन्हें कहा जा रहा है कि अगर उन्होंने शिकायत वापस नहीं ली, तो उनके पूरे परिवार का नामोनिशान मिटा दिया जाएगा।

नाजिया की संदिग्ध मौत, कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम की मांग

मरियम खातून ने अपनी बहन नाजिया की संदिग्ध मौत पर सवाल उठाते हुए प्रशासन से अपील की है कि धोबी घाट पाली कब्रिस्तान, कादीपुरा में दफनाए गए शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया जाए, जिससे कि मौत के सही कारणों का पता चल सके और दोषियों को सजा मिले।
प्रार्थिनी ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि उसकी बहन को न्याय मिल सके।

Hindi News / Mau / बहन को इंसाफ दिलाने की गुहार, कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो