मरियम खातून ने आरोप लगाया कि अयूब ने नाजिया के सामने ही उसके ताऊ की बेटी के साथ अवैध संबंध बनाए, जिसे देखकर नाजिया ने जब विरोध किया, तो उसे बेरहमी से पीटा गया। इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद 11 फरवरी 2026 को मामला दर्ज किया गया।
अयूब गिरफ्तार, लेकिन परिवार पर धमकियों का साया
हालांकि, अयूब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, लेकिन मरियम खातून का आरोप है कि उसके सहयोगी और परिवार के लोग लगातार उन्हें धमकियां दे रहे हैं। उन्हें कहा जा रहा है कि अगर उन्होंने शिकायत वापस नहीं ली, तो उनके पूरे परिवार का नामोनिशान मिटा दिया जाएगा।
नाजिया की संदिग्ध मौत, कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम की मांग
मरियम खातून ने अपनी बहन नाजिया की संदिग्ध मौत पर सवाल उठाते हुए प्रशासन से अपील की है कि धोबी घाट पाली कब्रिस्तान, कादीपुरा में दफनाए गए शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया जाए, जिससे कि मौत के सही कारणों का पता चल सके और दोषियों को सजा मिले। प्रार्थिनी ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि उसकी बहन को न्याय मिल सके।