scriptWeather update: भीषण शीतलहर का प्रकोप जारी, प्रशासन सतर्क, रैन बसेरों और अलाव की हुई व्यवस्था | Weather update: Severe cold wave continues, administration on alert, arrangements for night shelters and bonfires made | Patrika News
मऊ

Weather update: भीषण शीतलहर का प्रकोप जारी, प्रशासन सतर्क, रैन बसेरों और अलाव की हुई व्यवस्था

मऊ जिले में शीतलहर के दृष्टिगत जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में जनपद के महत्वपूर्ण स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है तथा समस्त तहसीलों में नियमित अलाव जलाने एवं उनके निरीक्षण करने के निर्देश जिला अधिकारी द्वारा दिए गए हैं। इसके अलावा समस्त तहसीलों के प्रमुख स्थलों पर रैन बसेरों की भी व्यवस्था की गई है।

मऊDec 31, 2024 / 07:49 pm

Abhishek Singh

know UP Weather Update on new year

UP Weather Update: नए साल पर यूपी में दिखेगा ठंड का प्रचंड रूप..

मऊ समेत पूरे प्रदेश में भीषण शीतलहर का प्रकोप जारी है। पूरे दिन धूप न निकलने से तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आई है। वहीं तेज चल रही सर्द हवाओं से ठंड का सितम और बढ़ गया है।

प्रशासन हुआ सक्रिय

मऊ जिले में शीतलहर के दृष्टिगत जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में जनपद के महत्वपूर्ण स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है तथा समस्त तहसीलों में नियमित अलाव जलाने एवं उनके निरीक्षण करने के निर्देश जिला अधिकारी द्वारा दिए गए हैं। इसके अलावा समस्त तहसीलों के प्रमुख स्थलों पर रैन बसेरों की भी व्यवस्था की गई है। जिसका उप जिला अधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार नियमित निरीक्षण कर रहे हैं।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को अपने क्षेत्र में नियमित भ्रमण कर अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही ठंड में किसी भी व्यक्ति को बाहर मिलने पर निकटतम रैन बसेरा में रखने के साथ ही जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने ठंड में शासन के निर्देशों के अनुसार अलाव जलाने एवं रैन बसेरों में लोगों को रखने में लापरवाही का मामला संज्ञान में आने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है।

Hindi News / Mau / Weather update: भीषण शीतलहर का प्रकोप जारी, प्रशासन सतर्क, रैन बसेरों और अलाव की हुई व्यवस्था

ट्रेंडिंग वीडियो