scriptUP Crime : लेडी अफसर के कथित उत्पीड़न से तंग RAF के जवान ने जहर खाया, दंपति की मौत बेटी की हालत गंभीर | UP Crime RAF jawan consumed poison in Meerut husband and wife died | Patrika News
मेरठ

UP Crime : लेडी अफसर के कथित उत्पीड़न से तंग RAF के जवान ने जहर खाया, दंपति की मौत बेटी की हालत गंभीर

UP Crime : मेरठ में RAF के जवान ने परिवार संग जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। पति-पत्नी की मौत हो गई जबकि बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है।

मेरठFeb 17, 2025 / 02:12 pm

Shivmani Tyagi

RAF

जवान की फाइल फोटो

UP Crime : मेरठ में परिवार के साथ जहर खाने वाले RAF जवान की मौत के बाद अब इस मामले में नए खुलासे हो रहे हैं। अस्पताल में भर्ती इस दंपति की बेटी नव्या ने कहा है कि ” मेरे पापा और मम्मी की मौत के साथ-साथ मेरी इस हालत के लिए पापा की सीनियर लेडी ऑफिसर जिम्मेदार हैं” बेटी नव्या का कहना है कि सीनियर अफसर पापा को धमकी देती थी कि तुम्हारी बेटी को उठवा लेंगे। पापा के निलंबित कर दिया था। पापा बहुत तनाव में थे इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया। माता-पिता की मौत हो जाने के बाद बेटी के इन बयानों से पूरे महमकमें में हड़कंप मच गया है। उधर पुलिसका कहना है कि तहरीर के आधार पर इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये है पूरा मामला

मेरठ की कालोनी गणपति विहार में रहने वाले RPF के जवान केशपाल ने परिवार के साथ जहर खा लिया था। घर में पत्नी और बेटी थी। जवान ने खुद जहर खाने के बाद अपनी बेटी और पत्नी को भी जहर दे दिया था। बाद में गाड़ी चलाकर दोनों को लेकर वह अस्पताल पहुंचा। पत्नी प्रियंका की रास्ते में ही मौत हो गई। अस्पताल में केशपाल ने भी दम तोड़ दिया। बेटी नव्या की हालत गंभीर बनी हुई है। अब अस्पताल में बेटी ने बयान दिया है कि, ”पापा की जो महिला अधिकारी हैं, वह मेरे पापा को टॉर्चर करती थी इसीलिए परेशान होकर मेरे पापा ने जहर खाया है”

जहर खाने के बाद परिवार को कार में लेकर पहुंचा अस्पताल

आपको बता दें कि मेरठ के रहने वाले RAF के जवान के एक दिन पहले रविवार को अपनी पत्नी और बेटी संग जहर खा लिया था। इसके बाद केशपाल ने अपने भाई को फोन करके कहा कि भाई हमने जहर खा लिया है। मेरी पत्नी प्रियंका और बेटी नव्या को बचा लेना। यह भी कहा कि मेरी कोई गलती नहीं हैं। यह सुनकर परिवारजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। पूरा परिवार मेरठ की और दौड़ पड़ा। जब तक परिवार बागपत से मेरठ आया तब तक जवान अपने परिवार कार में बैठाकर खुद अस्पताल लेकर पहुंचा। इस बीच रास्ते में पत्नी प्रियंका की मौत हो गई। जिस समय इस परिवार के सदस्यों ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया उस समय समय इनका 11 साल का बेटा विवान घर से बाहर था, इसलिए वह बच गया।

बेटी बोली पिता को टॉर्चर कर रही थी सीनियर

माता-पिता की मौत होने के बाद अस्पताल में बेटी नव्या भी सदमे में हैं। यही सवाल कर रही है कि अब मेरा और मेरे भाई का का क्या होगा ? नव्या का कहना है कि सब कुछ ठीक चल रहा था। पापा आराम से ड्यूटी करते थे लेकिन जब से नई अफसर आई थी तब से पापा तनाव में थे। सीनियर ऑफिसर पापा को बहुत टॉर्चर कर रही थी। उन्हे धमकी तक की जा रही थी कि तुम्हारी बेटी को उठवा लेंगे, तुम्हे सस्पेंड कर देंगे तुम जेल में सड़ोगे तुम्हें बर्बाद कर देंगे। आरोप है कि, सीनियर महिला अफसर की प्रताड़ना से तंग आकर पापा ने यह कदम उठाया।

पुलिस को तहरीर का इंतजार

एसपी सिटी आयुष विक्रम का कहना है कि शंभू बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन चल रहा है, वहीं पर केशपाल की ड्यूटी थी। ड्यूटी से दो दिन पहले ही वह छुट्टी पर घर आया था। घर पहुंचने पर उसे पता चला कि उसे निलंबित कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। परिवार की ओर से तहरीर के आने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Meerut / UP Crime : लेडी अफसर के कथित उत्पीड़न से तंग RAF के जवान ने जहर खाया, दंपति की मौत बेटी की हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो