ये है पूरा मामला
मेरठ की कालोनी गणपति विहार में रहने वाले RPF के जवान केशपाल ने परिवार के साथ जहर खा लिया था। घर में पत्नी और बेटी थी। जवान ने खुद जहर खाने के बाद अपनी बेटी और पत्नी को भी जहर दे दिया था। बाद में गाड़ी चलाकर दोनों को लेकर वह अस्पताल पहुंचा। पत्नी प्रियंका की रास्ते में ही मौत हो गई। अस्पताल में केशपाल ने भी दम तोड़ दिया। बेटी नव्या की हालत गंभीर बनी हुई है। अब अस्पताल में बेटी ने बयान दिया है कि, ”पापा की जो महिला अधिकारी हैं, वह मेरे पापा को टॉर्चर करती थी इसीलिए परेशान होकर मेरे पापा ने जहर खाया है”
जहर खाने के बाद परिवार को कार में लेकर पहुंचा अस्पताल
आपको बता दें कि मेरठ के रहने वाले RAF के जवान के एक दिन पहले रविवार को अपनी पत्नी और बेटी संग जहर खा लिया था। इसके बाद केशपाल ने अपने भाई को फोन करके कहा कि भाई हमने जहर खा लिया है। मेरी पत्नी प्रियंका और बेटी नव्या को बचा लेना। यह भी कहा कि मेरी कोई गलती नहीं हैं। यह सुनकर परिवारजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। पूरा परिवार मेरठ की और दौड़ पड़ा। जब तक परिवार बागपत से मेरठ आया तब तक जवान अपने परिवार कार में बैठाकर खुद अस्पताल लेकर पहुंचा। इस बीच रास्ते में पत्नी प्रियंका की मौत हो गई। जिस समय इस परिवार के सदस्यों ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया उस समय समय इनका 11 साल का बेटा विवान घर से बाहर था, इसलिए वह बच गया।
बेटी बोली पिता को टॉर्चर कर रही थी सीनियर
माता-पिता की मौत होने के बाद अस्पताल में बेटी नव्या भी सदमे में हैं। यही सवाल कर रही है कि अब मेरा और मेरे भाई का का क्या होगा ? नव्या का कहना है कि सब कुछ ठीक चल रहा था। पापा आराम से ड्यूटी करते थे लेकिन जब से नई अफसर आई थी तब से पापा तनाव में थे। सीनियर ऑफिसर पापा को बहुत टॉर्चर कर रही थी। उन्हे धमकी तक की जा रही थी कि तुम्हारी बेटी को उठवा लेंगे, तुम्हे सस्पेंड कर देंगे तुम जेल में सड़ोगे तुम्हें बर्बाद कर देंगे। आरोप है कि, सीनियर महिला अफसर की प्रताड़ना से तंग आकर पापा ने यह कदम उठाया।
पुलिस को तहरीर का इंतजार
एसपी सिटी आयुष विक्रम का कहना है कि शंभू बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन चल रहा है, वहीं पर केशपाल की ड्यूटी थी। ड्यूटी से दो दिन पहले ही वह छुट्टी पर घर आया था। घर पहुंचने पर उसे पता चला कि उसे निलंबित कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। परिवार की ओर से तहरीर के आने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।