scriptUP Weather News: फिर बदलेगा उत्तर प्रेदश का मौसम, 17 फरवरी को एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, होगी बारिश | Patrika News
मुरादाबाद

UP Weather News: फिर बदलेगा उत्तर प्रेदश का मौसम, 17 फरवरी को एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, होगी बारिश

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में मौसम के उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। 20 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के पश्चिमी भागों में बारिश हो सकती है।

मुरादाबादFeb 16, 2025 / 10:35 pm

Mohd Danish

UP Weather News: 17 फरवरी को प्रदेशभर में मौसम साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन देर रात और सुबह के समय कुछ स्थानों पर हल्का कोहरा रह सकता है। मौसम विभाग ने 19 फरवरी तक किसी भी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है। वहीं, आगामी दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की वृद्धि होने की संभावना जताई गई है। मुरादाबाद मंडल में भी 19 फरवरी तक दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।
17 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिससे 20 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बादल छाने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वी यूपी में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं हल्का कोहरा छाने की संभावना है। 21 फरवरी को प्रदेशभर में फिर से मौसम साफ रहने की उम्मीद है।

Hindi News / Moradabad / UP Weather News: फिर बदलेगा उत्तर प्रेदश का मौसम, 17 फरवरी को एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, होगी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो