मुरैना में दिन भर चला हंगामा, महिलाओं ने लगाया जाम, बलपूर्वक खुलवाया
– शिव परिवार को हटाने व चबूतरा तोडऩे को लेकर नाराज थे रहवासी, तीन महिलाओं को पहुंचाया थाने
– नवीन एसडीएम कार्यालय के बाहर सरकारी जमीन पर चबूतरा बनाकर स्थापित किया था शिव परिवार
मुरैना. शहर के वीआइपी रोड पर नवीन एसडीएम कार्यालय की बिल्डिंग की दीवार के सहारे सरकारी जमीन पर बने चबूतरा व शिव परिवार को हटाने के विरोध में बस्ती के लोगों ने दिन भर हंगामा किया। महिला व पुरुषों ने वीआइपी रोड को जाम कर दिया है। सूचना मिलने पर एसडीएम भूपेन्द्र ङ्क्षसह, सीएसपी दीपाली चंदौरिया, शहर कोतवाल दीपेन्द्र यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और काफी समझाया लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं हैं। देर शाम पांच बजे पुलिस फोर्स के साथ डीएसपी मुख्यालय विजय भदौरिया पहुंचे, उसके बाद बलपूर्वक जाम को खुलवाया। तीन महिलाओं को पुलिस मौके से थाने भी ले गई।
वीआइपी रोड पर दो दिन पूर्व संजय कॉलोनी के महिला- पुरुषों ने नवीन तहसील व एसडीएम कार्यालय की बिल्डिंग की दीवार से सटकर चबूतरा बनाया और उस पर शिवजी परिवार की स्थापना करवाई। उधर प्रशासन को जानकारी मिली तो शुक्रवार- शनिवार की दरम्यानी रात को चबूतरा को तोडकऱ शिव परिवार को उठा लिया गया। शनिवार की सुबह जब बस्ती के लोगों को पता चला तो बड़ी संख्या में महिला व पुरुष एकत्रित हो गए। महिलाएं चबूतरे को तुड़वाने का आरोप एक पूर्व पार्षद पर लगा रही थीं। मौके पर बजरंग दल के जिला संयोजक सुनील सिकरवार भी पहुंच गए और वहां धरना प्रदर्शन शुरू हो गया। एसडीएम, सीएसपी व थाना प्रभारी सिटी कोतवाली पुलिस बल के साथ सुबह से देर शाम तक मौके पर तैनात रहे, लगातार चर्चा का दौर चलता रहा लेकिन बात नहीं बनीं। अंत में करीब पांच बजे डीएसपी मुख्यालय विजय भदौरिया ने सख्ती दिखाई और महिला पुलिस बल को बुलाकर धरने पर बैठी महिलाओं में से तीन को 108 एम्बुलेंस से सिटी कोतवाली थाने ले जाया गया। पूरे मामले में एक हिंदूवादी व गुफा मंदिर से जुड़े नेताजी ने पुलिस व प्रशासन के पक्ष में आकर पूरे मामले को रफे दफे करवाने में अहम भूमिका निभाई। इसके लिए एक प्रशासनिक अधिकारी उनके मौके पर पैर छूकर उनको धन्यवाद भी ज्ञापित किया। जाम खुलने के बाद देर शाम डीएसपी मुख्यालय विजय भदौरिया ने मौके पर खड़े होकर फोर्स की मदद से शिवजी परिवार के लिए बनवाए गए अस्थायी चबूतार व मिट्टी को शिवलिंग को मौके से हटवाकर मामले को शांत करवाया।
अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने वीआईपी रोड पर चक्काजाम करने के मामले में अज्ञात चार- पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं मौके से जिन तीन महिलाओं को पुलिस लेकर आई थी, उनको जिला अस्पताल से चेकअप कराकर घर के लिए रवाना कर दिया है।
Hindi News / Morena / मुरैना में दिन भर चला हंगामा, महिलाओं ने लगाया जाम, बलपूर्वक खुलवाया