scriptMaharashtra: जंगली सूअर का शिकार करने गए थे, हो गई बड़ी चूक, 2 ग्रामीणों की दर्दनाक मौत! | villagers went to hunt wild boar 2 died tragically in Palghar Maharashtra | Patrika News
मुंबई

Maharashtra: जंगली सूअर का शिकार करने गए थे, हो गई बड़ी चूक, 2 ग्रामीणों की दर्दनाक मौत!

Palghar Crime News: महाराष्ट्र में ग्रामीणों का एक समूह जंगली सूअर का शिकार करने गया था। इस दौरान गोली लगने से दो की मौत हो गई।

मुंबईFeb 05, 2025 / 10:36 pm

Dinesh Dubey

महाराष्ट्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पालघर में ग्रामीणों का समूह जंगली सूअर का शिकार करने गया था, कथित तौर पर दुर्घटनावश गोली चलाये जाने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में कुछ ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ कर रही है।    
अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों का समूह जंगली सूअरों के शिकार के लिए पालघर के मनोर में बोरशेती वन क्षेत्र में गया था। इस दौरान जंगली सूअर समझ हवा में गोली चला दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। यह घटना 28 जनवरी की रात को हुई।
बताया जा रहा है कि एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ग्रामीण ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने कहा कि इस मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है।
यह भी पढ़ें

इंस्टा पर दोस्ती, फिर शारीरिक संबंध और ब्लैकमेल… 2 नाबालिग लड़कियों से युवक ने की हैवानियत

पालघर के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अभिजीत धारशिवकर के मुताबिक, शिकार के दौरान कुछ ग्रामीण समूह से अलग हो गए। कुछ समय बाद एक ग्रामीण ने दूसरे समूह को जंगली सूअर समझ गोली चला दी, जिसमें दो ग्रामीण घायल हो गए। उनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उसकी भी मौत हो गई।

जंगल में शव छिपाया

अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद ग्रामीण घबरा गए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को भी नहीं दी और मृतक के शव को झाड़ियों में छुपाकर गांव लौट आए। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अपराध में शामिल छह संदिग्धों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस की टीम ने बुधवार को जंगल में तलाशी अभियान चलाया तो मृतक का क्षत-विक्षत शव बरामद किया। मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अधिकारियों ने बताया कि इलाज के दौरान जान गंवाने वाले दूसरे ग्रामीण का अंतिम संस्कार बिना पुलिस को बताये कर दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra: जंगली सूअर का शिकार करने गए थे, हो गई बड़ी चूक, 2 ग्रामीणों की दर्दनाक मौत!

ट्रेंडिंग वीडियो