scriptहिस्ट्रीशीटर शफीक के कहने पर रोहित गोदारा ने दी थी कुचामन के 5 व्यापारियों को धमकी, पेन ड्राइव से कई राज हुए उजागर | Many secrets of the conversation between history-sheeter Shafiq Khan and Rohit Godara | Patrika News
नागौर

हिस्ट्रीशीटर शफीक के कहने पर रोहित गोदारा ने दी थी कुचामन के 5 व्यापारियों को धमकी, पेन ड्राइव से कई राज हुए उजागर

Lawrence Bishnoi Gang: पांच व्यापारियों से करोड़ों की रंगदारी मांगने के मुख्य आरोपी शफीक व रोहित गोदारा की बातचीत प्रमाणित प्रतिलिपि सामने आने से कई चौंकाने वाली जानकारियां उजागर हुई है।

नागौरMar 22, 2025 / 10:19 am

Anil Prajapat

Shafiq-Khan-and-Rohit-Godara
नागौर। कुचामनसिटी शहर के पांच व्यापारियों से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर करोड़ों की रंगदारी मांगने के मुख्य आरोपी शफीक व रोहित गोदारा की बातचीत प्रमाणित प्रतिलिपि सामने आने से कई चौंकाने वाली जानकारियां उजागर हुई है। व्यापारियों की ओर से प्रतिलिपि मंगवाने के बाद में ये स्पष्ट हुआ है कि शफीक ही वो आरोपी है जिसने पांचों व्यापारियों को धमकी दिलवाई तथा पूर्व में गैंगस्टर आनंदपाल के लिए भी शफीक ने ही शहर के व्यापारियों से रंगदारी की वसूली की थी।

संबंधित खबरें

गौरतलब है कि मामले को लेकर पूर्व में पुलिस की ओर से न्यायालय में चालान पेश किया गया। उसके बाद में अब व्यापारियों ने कोर्ट से शफीक व रोहित के बीच हुई बातचीत की प्रमाणित प्रतिलिपि ली है।

जिम में छुपाई थी पेन ड्राइव

मामलें में पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी शफीक पुत्र हाकम (53) निवासी खान मौहल्ला ने मामले में पकड़े जाने के डर से अपने फोन से रोहित गोदारा व स्वयं की बात की रिकॉर्डिंग को एक पेन ड्राइव में सेव किया। रिजका मंडी क्षेत्र में जिम टाऊन के नाम से संचालित जिम के ऑफिस में छुपा दी थी। इसके बाद फोन को फॉरमेट कर दिया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी शफीक ने पेन ड्राइव का राज उगला। उसके पुलिस ने आरोपी के जिम के ऑफिस से पेन ड्राइव को बरामद कर आगे की कार्रवाई की।

पेन ड्राइव में यह बात है रिकॉर्ड

पुलिस के अनुसार जब्त की गई पेन ड्राइव में रोहित गोदारा व शफीक की 3 मिनट 43 सैकंड की वार्ता की ऑडियो है। जिसमें शफीक बोल रहा है हेल्लो…एक को नाम रामचन्द्रका है। जो प्रॉपर्टी का काम करता है। साथ ही नगरपालिका में बीकी घणी सेटिंग है। दूसरा नगरपालिका का चेयरमैन (आसीफ खान) है जिसने जमीनों के कार्य में कई बीघा जमीनें फर्जीवाड़े कर दाब रखी है। और भी कई लोग है जिनकी जानकारी दे दूंगा, पर आसीफ खान को टेकल करना है। लेकिन धमकी आसीफ खान को नहीं मिली। शफीक ने कहा कि इनको फोन करोगे तो सभी के खाते रुपयों से भर जाएंगे। शफीक खान रोहित गोदारा से ये भी बोलता है काम ऐसा करना है जिससे सांप भी मर जाएं ओर लाठी भी ना टूटे। मेरे टच में रहो मैंने आनन्दपाल के लिए भी काम किया है। जिसमें भी सांप मर गया लेकिन लाठी ना टूटी ऐसा ही कार्य किया।
यह भी पढ़ें

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने राजस्थान के 5 करोबारियों को दे दी धमकी, अलर्ट मोड पर आई पुलिस

आरोप सिद्ध होने के डर से किया सैंपल देने से मना

मामले को लेकर आरोपी शफीक को नावां कोर्ट में गत 22 जनवरी को वॉइस सेंपल के लिए पेश किया गया। लेकिन शफीक ने स्वयं के ऊपर आरोप सिद्ध ना हो इसके लिए स्वास्थ्य खराब होने का कारण बताकर कोर्ट में वॉइस सेंपल देने से इंकार कर दिया था। जबकि पुलिस ने पेन ड्राइव की वार्ता के आधार पर वॉइंस सैपल की पूर्ण रूप से तैयारी कर ली थी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में अब बंद नहीं होगी लोकतंत्र सेनानियों की पेंशन, विधानसभा में बिल हुआ पास; मिलेंगी ये सुविधाएं

यह था मामला

वर्ष 2024 नवबर माह के अंतिम दिनों में शहर के 5 प्रतिष्ठित व्यक्तियों (व्यापारियों) को लॉरेंस गैंग के नाम पर रोहित गोदारा ने ऑनलाइन वॉट्सएप्प कॉल के जरिए 2 करोड़ रुपए की रंगदारी के लिए धमकी दी थी। जिसके बाद में पीड़ित लोगों ने पुलिस में प्रकरण दर्ज करवाया तो पुलिस ने मामले को लेकर कार्रवाई करते हुए लोकल कड़ी तोड़ने की कार्रवाई की।
इस पर आरोपी शफीक खान के घर दबिश दी। लेकिन वह फरार होने में सफल हो गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 दिसबर 2024 को मुख्य आरोपी शफीक के साथ फहीम पठान, सरफराज उर्फ विक्की व सोयब को मुंबई भागते हुए सुरत ग्रामीण (गुजरात) पुलिस की मदद से कामरेज टोल प्लाजा पर संदिग्ध के रूप में इन चारों को गिरफ्तार कर लिया था।

Hindi News / Nagaur / हिस्ट्रीशीटर शफीक के कहने पर रोहित गोदारा ने दी थी कुचामन के 5 व्यापारियों को धमकी, पेन ड्राइव से कई राज हुए उजागर

ट्रेंडिंग वीडियो