Today Mandi News: मेड़तासिटी जिले की विशिष्ट श्रेणी मेड़ता कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को इस रबी सीजन की रिकॉर्ड आवक हुई। मंडी में 60 हजार कट्टों की आवक हुई। जिसमें सर्वाधिक 25 हजार बोरी जीरा पहुंचा। खास बात यह है कि मेड़ता मंडी में जीरे की पूरे सीकर डिवीजन में सर्वाधिक आवक हुई। जिससे कृषि उपज की ढेरियों के पहाड़ लग गए।
अवकाश के बाद शुक्रवार सुबह मंडी खुलते ही किसान अपना माल लेकर मंडी पहुंचने लग गए। मंडी में वाहनों की कतारें लग गई। मंडी समिति की ओर से की गई व्यवस्था के तहत उपज खाली करने के बाद पीछे के गेट से वाहनों को बाहर निकाला गया। दोपहर 12 बजे तक मंडी का प्रत्येक ब्लॉक जीरा, रायड़ा, चना, सौंफ, ईसबगोल सहित कृषि जिंसों की ढेरियों से अट गया।
मंडी व्यापार एवं उद्योग संघ अध्यक्ष हस्तीमल डोसी ने बताया कि अधिक आवक और बैंक हॉलिडे के चलते अब शनिवार को मंडी में अवकाश रहेगा। वहीं अगले दिन मंडी में रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहने के चलते सोमवार को ही ढेरी बोली लगेगी।
कई मंडियों में पहुंचा जीरा
मंडी में जीरे के प्रमुख व्यापारी सुमेरचंद जैन ने बताया कि जीरे के कारोबार को लेकर देश की शीर्ष गुजरात राज्य की ऊंझा मंडी में 40 हजार बोरी जीरा पहुंचा। वहीं राजस्थान के सीकर कृषि विपणन डिवीजन की मेड़ता कृषि उपज मंडी में 25 हजार बोरी जीरे की आवक हुई है। जबकि राज्य की नागौर, जोधपुर सहित अन्य मंडियों में 5-5 हजार बोरी जीरा पहुंचा।