राजस्थान के डीडवाना के नजदीकी सरदारपुरा खुर्द गांव में एक महिला व उसके 16 माह के बच्चे का शव पानी के टांके में मिला। शव मिलने की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही महिला के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे, परिजनों ने घटना की जानकारी मौलासर थाना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची।
मृतका प्रियंका (24) व उसके बच्चे दिव्यांशु (16 माह) का शव टांके से बाहर निकाला। शव को निजी वाहन की सहायता से डीडवाना शहर के राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस की मौजूदगी में शवों को अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया। यहां परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की मांग की। पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
विवाह को हुए पांच साल
जानकारी के अनुसार महिला का पीहर चितावा थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव में है। उसकी शादी नागौर के मौलासर थाना इलाके के सरदारपुरा खुर्द निवासी दीपक गोदारा के साथ लगभग पांच वर्ष पहले हुए थी। मामले की जांच उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी और वृत्ताधिकारी धर्म पूनिया कर रहे हैं।
परिजनों का आरोप
मामले को लेकर विवाहिता के चाचा कमल बिजारणिया ने बताया कि प्रियंका को दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि टांके में सिर्फ घुटने तक पानी था। उसमें कोई कैसे डूब सकता है। पुलिस के अनुसार परिजनों की शिकायत व अन्य माध्यमों को ध्यान में रखते हुए सभी एंगल से मामले की जांच की जाएगी।
यह वीडियो भी देखें
इनका कहना
सूचना पर पुलिस जाब्ते के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गए। विवाहिता व उसके बच्चे को बाहर निकाला, तब उनकी मौत हो चुकी थी। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।