scriptमध्यप्रदेश की नेहा शर्मा ने आखिरी बार भाई को फोन पर कहा था- मुझे बचा लो, इसके बाद मिली सीधी मौत की खबर | Patrika News
नागौर

मध्यप्रदेश की नेहा शर्मा ने आखिरी बार भाई को फोन पर कहा था- मुझे बचा लो, इसके बाद मिली सीधी मौत की खबर

विवाहिता की संदिग्ध मौत को लेकर पीहर पक्ष ने दर्ज करवाया दहेज हत्या का मामला, पति को हिरासत में लिया, नागौर डीएसपी रामप्रताप विश्नोई करेंगे जांच

नागौरFeb 17, 2025 / 11:59 am

shyam choudhary

नागौर. शहर की सोनीजी की बाड़ी में किराए के मकान में पति के साथ रहने वाली विवाहिता नेहा उर्फ पूजा शर्मा की संदिग्ध मौत को लेकर पीहर पक्ष ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। रविवार को परिजनों के नागौर पहुंचने पर पुलिस मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव सुपुर्द किया।
विवाहिता के पीहर पक्ष के लोगों ने पति सहित ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए महिला थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मृतका के पति अंकित शर्मा काे हिरासत में लिया है।
परिजनों ने बताया कि नेहा ने शनिवार शाम को सवा 7 बजे घरवालों को किसी दूसरे फोन से कॉल करके बार-बार बचाने की गुहार लगाई थी। उसके एक घंटे बाद ही पुलिस थाने से उसकी मौत की सूचना का फोन आ गया। नागौर डीएसपी रामप्रताप विश्नोई ने बताया कि शनिवार रात को कोतवाली पुलिस को एक निजी अस्पताल से महिला की मौत की सूचना मिली। अस्पताल के स्टाफ ने बताया कि मृतका को उसका पति ही अस्पताल लेकर आया था। अस्पताल में चिकित्सकों ने संभाला तो महिला की मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष को घटना की सूचना दी। सुबह पीहर पक्ष के लोग नागौर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवा गया। इसके बाद नेहा के भाई अरविंद कुमार शर्मा ने पति अंकित शर्मा सहित ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने व हत्या का मामला दर्ज कराया।
https://www.patrika.com/null/now-cid-cb-will-investigate-the-case-of-cutting-the-nose-of-the-bus-conductor-9-months-ago-19404380

दो साल से कर रहे थे दहेज के लिए परेशान

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के पोरसा निवासी मृतका नेहा के भाई अरविंद कुमार शर्मा ने महिला थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी नेहा की शादी 19 नवम्बर 2021 को अंकित शर्मा के साथ हुई थी। अंकित का परिवार नागौर में सोनी जी की बाड़ी में किराए के मकान में रहता था। नेहा के ससुराल वाले शादी के एक साल बाद ही नकदी व गहनों की मांग करने लगे। कई बार उनकी मांग पूरी की, लेकिन वो नहीं माने। रिपोर्ट में अरविंद ने बताया कि नेहा ने कई बार मारपीट की शिकायत की तो परिवारवालों ने समझाइश कर मामला शांत करवाया। शनिवार शाम 7:13 बजे नेहा ने किसी दूसरे फोन से कॉल किया और कई बार कहा कि मुझे बचा लो, इसके बाद कॉल कट गया। इसके बाद उन्होंने वापस सम्पर्क करने का प्रयास किया, लेकिन फोन स्विच ऑफ आता रहा। इसी बीच करीब 8:18 बजे पुलिस से नेहा की मौत की सूचना मिली। रिपोर्ट में मृतका के पति अंकित शर्मा, ससुर सुनील शर्मा, सास सुशीला देवी, ननद अनिता शर्मा और देवर मन्नू शर्मा व मोहित शर्मा पर पिछले दो वर्ष से प्रताड़ित करने और दो बार गला दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है।

बैंक में नकली नोट जमा करवाने पर मामला दर्ज

नागौर. कोतवाली थाने में मेड़ता सिटी के एक निजी बैंक के अधिकारी ने नकली नोट जमा करवाने वाले ग्राहक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।थानाधिकारी वेदपाल शिवरान ने बताया कि मेड़ता सिटी के एयू स्माल फाइनेंस बैंक के सहायक शाखा प्रबंधक मनीष पारीक ने रिपोर्ट देकर बताया कि 4 फरवरी को पपू सागर पुत्र मोहनलाल निवासी जैतारण रोड, बैंक शाखा में आया। उसने लोन खाता धारक रामप्रकाश के खाते में मासिक किश्त के 13,500 रुपए जमा करवाए। पपू सागर की ओर से जमा करवाए 13,500 रुपए में से 500-500 रुपए के कुल 7 नोट नकली है। पपू सागर ने नकली नोटों को असल के रूप में चलाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Hindi News / Nagaur / मध्यप्रदेश की नेहा शर्मा ने आखिरी बार भाई को फोन पर कहा था- मुझे बचा लो, इसके बाद मिली सीधी मौत की खबर

ट्रेंडिंग वीडियो