scriptमहाकुंभ से लौट रही बस में लगी आग, राजस्थान का एक युवक जिंदा जला, हादसे के बाद मच गई अफरा-तफरी | Rajasthan bus Fire in UP returning from Maha Kumbh | Patrika News
नागौर

महाकुंभ से लौट रही बस में लगी आग, राजस्थान का एक युवक जिंदा जला, हादसे के बाद मच गई अफरा-तफरी

महाकुंभ से लौट रहे राजस्थान के श्रद्धालुओं की बस उत्तर प्रदेश में भीषण हादसे का शिकार हो गई। डबल डेकर बस में आग लगने से एक श्रद्धालु जिंदा जल गया

नागौरFeb 15, 2025 / 09:46 pm

Anil Prajapat

UP-Road-Accident
नागौर। महाकुंभ से लौट रहे राजस्थान के श्रद्धालुओं की बस उत्तर प्रदेश में भीषण हादसे का शिकार हो गई। डबल डेकर बस में आग लगने से एक श्रद्धालु जिंदा जल गया। वहीं, आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मटसेना थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी के मुताबिक हादसा शुक्रवार देर रात उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर माइल स्टोन 41/200 के पास हुआ। हादसे के वक्त बस में 51 यात्री सवार थे। जो महाकुंभ से वापस राजस्थान लौट रहे थे। तभी अचानक बस में लाग लग गई। हादसे में मूण्डवा के चौसला चौक निवासी पवन शर्मा (35) ओमप्रकाश जिंदा जल गया।
pawan sharma
मूंडवा थाना पुलिस के मुताबिक बस श्री श्याम ट्रेवल्स की थी। जिसमें सवार होकर नागौर जिले के करीब 51 यात्री महाकुंभ गए थे। महाकुंभ स्नान के बाद सभी श्रद्धालुओं ने अयोध्या दर्शन और सरयू तट पर स्नान किया। इसके बाद वापस लौट रहे थे। इसी दौरान देर रात यूपी में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर यह हादसा हो गया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। हालांकि, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ से लौट रही बस का भीषण हादसा: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ट्रॉले से टकराई, 3 की मौत, कई घायल

बस में आग से मची अफरा-तफरी

हादसे के वक्त बस में सवार सभी श्रद्धालु सोए हुए थे। जैसे ही बस से धुआं उठने लगा तो कुछ श्रद्धालु जाग गए। लेकिन, कुछ ही देर में बस से आग की लपटे उठने लगी। ऐसे में अफरा-तफरी मच गई। श्रद्धालुओं ने बस की खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। हालांकि, पवन को बस से निकलने का मौके नहीं मिला और वह जिंदा जल गए।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों का स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने बताया कि परिजनों के आने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम होगा।

Hindi News / Nagaur / महाकुंभ से लौट रही बस में लगी आग, राजस्थान का एक युवक जिंदा जला, हादसे के बाद मच गई अफरा-तफरी

ट्रेंडिंग वीडियो