scriptGood News: पढ़ाई, खेल, रहने और खाने का खर्चा देगी सरकार, ऑनलाइन आवेदन शुरू, ये रहेगी आयु सीमा | Rajasthan State Sports Council Academy Admission Start Check Full Details And Govt Will Give Free Stay-Food And Facilities | Patrika News
नागौर

Good News: पढ़ाई, खेल, रहने और खाने का खर्चा देगी सरकार, ऑनलाइन आवेदन शुरू, ये रहेगी आयु सीमा

Rajasthan State Sports Council’s Academy: सभी अकादमियों के लिए चयन स्पर्धा सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में होनी है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

नागौरApr 02, 2025 / 10:18 am

Akshita Deora

Good News For Sports Student: प्रदेश की खेल एकेडमी में दाखिले का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जो युवा पढाई के साथ खेलों में कॅरियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए राज्य सरकार ने बेहतर मौका दिया है। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से राजस्थान में संचालित 22 खेल अकादमियों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहां प्रवेश मिलने के बाद खिलाड़ियों के रहने, नाश्ता, भोजन, खेल किट, कोच और ट्रेनिंग की सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।
जिला खेल अधिकारी सोहनलाल गोदारा ने बताया कि साथ ही नजदीकी सरकारी व निजी स्कूल में पढाई की तय फीस भी सरकार देगी। यानि खिलाड़ी का पूरा खर्चा सरकार वहन करेगी। परिषद ने खुद की 22 खेल अकादमियों में प्रवेश के लिए चयन स्पर्धा की तिथियों की घोषणा की है। सभी अकादमियों के लिए चयन स्पर्धा सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में होनी है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। डिटेल भी वेबसाइट पर देख सकते हैं।

ये रहेगी आयु सीमा

शारीरिक शिक्षक जगदीश लाल गुर्जर ने बताया कि चयन स्पर्धा में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों की आयु सीमा 1 जनवरी 2025 को बालक वर्ग में 12 से 16 वर्ष और बालिका वर्ग में 13 से 17 वर्ष होनी चाहिए। खिलाड़ी राजस्थान का मूल निवासी, अविवाहित और किसी बीमारी से ग्रसित नहीं होना चाहिए। चयन स्पर्धा में भाग लेने के लिए जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, खेल के प्रमाण पत्र, शिक्षा प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज दो फोटोग्राफ और मेडिकल सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी।
यह भी पढ़ें

Holiday News: एक साथ 10-11-12-13-14 अप्रेल की रहेगी छुट्टी, स्कूल और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

आयोजित होगी चयन प्रक्रिया

जिला खेल अधिकारी के अनुसार सरकारी वॉलीराल अकादमी झुंझुनूं के लिए चयन स्पर्धा का आयोजन पंद्रह से सोलह अप्रेल को किया जाएगा। इसी दिन बालिका वॉलीबाल अकादमी बालिका वर्ग जयपुर, बालक व बालिका तीरन्दाजी अकादमी के लिए चयन स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। सीनियर बॉस्केटबॉल अकादमी में केवल हैंडबॉल अकादमी जैसलमेर में सीनियर खिलाड़ियों को प्रवेश दिया जाएगा।

चयन तारीख व अकादमी

7 से 8 अप्रेल फुटबाल, कुश्ती व बालक साइक्लिग नौ से दस अप्रेल एथलेटिक्स, पैरा खेल एथलेटिक्स व पावर लिटिंग 17 और 18 अप्रेल बालिका हॉकी अकादमी अजमेर, बालक हॉकी अकादमी जयपुर, बालक कबड्डी अकादमी करौली, बालक और बालिका कबड्डी अकादमी चूरू के लिए चयन स्पर्धा होगी। इसी तरह 20 और 21 अप्रेल को बालक हैंडबॉल अकादमी जैसलमेर बालिका हैंडबॉल अकादमी जयपुर, बालक बास्केटबॉल अकादमी जैसलमेर, बालक बास्केटबॉल अकादमी सीनियर वर्ग जैसलमेर और बालिका बास्केटबॉल अकादमी जयपुर के लिए चयन स्पर्धा होगी।

Hindi News / Nagaur / Good News: पढ़ाई, खेल, रहने और खाने का खर्चा देगी सरकार, ऑनलाइन आवेदन शुरू, ये रहेगी आयु सीमा

ट्रेंडिंग वीडियो