scriptशिक्षा विभाग की बैठक में बीच से उठकर चले गए 159 अधिकारी-कर्मचारियों, नोटिस जारी | 159 officers and employees left the education department meeting midway, notice issued | Patrika News
नर्मदापुरम

शिक्षा विभाग की बैठक में बीच से उठकर चले गए 159 अधिकारी-कर्मचारियों, नोटिस जारी

Education Department: डीईओ एसपीएस बिसेन ने जिले के 159 अधिकारी-कर्मचारियों को बिना बताए घर चले जाने की वजह से नोटिस जारी कर दिया।

नर्मदापुरमFeb 11, 2025 / 12:50 pm

Astha Awasthi

Education Department

Education Department: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम् में नर्मदा कॉलेज के ऑडीटोरियम में बोर्ड परीक्षा के संबंध में शिक्षा विभाग की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में कलेक्टर प्रतिनिधियों के साथ केन्द्राध्यक्ष व सहायक केन्द्राध्यों को बुलाया गया था। बोर्ड संबंधी बैठक के बाद डीईओ ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा के लिए विभाग के अधिकारियों को रुकने के निर्देश दिए थे।
निर्देश के बाद भी कुछ अधिकारी-कर्मचारी घर चले गए। इसके बाद डीईओ एसपीएस बिसेन ने जिले के 159 अधिकारी-कर्मचारियों को बिना बताए घर चले जाने की वजह से नोटिस जारी कर दिया। एक साथ 159 अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस मिलने से विभाग में हड़कंप मच गया।
ये भी पढ़ें: ‘टोल प्लाजा’ पर नहीं रोकेंगे टोलकर्मी, अपने आप खुलेगा गेट


हालांकि बाद में दूसरी सूची जारी की गई जिसमें 32 सदस्यों के नाम थे। इन सदस्यों में कप्यूटर ऑपरेटर, व्यायाता, माध्यमिक शिक्षक, उच्च माध्यमिक शिक्षक, पीटीआई व बीआरसी सहित अन्य सदस्य शामिल थे। चर्चा है कि 159 नामों वाली सूची गलती से जारी हो गई थी। इस मामले में डीईओ एसपीएस बिसेन ने बताया कि बैठक से बिना बताए जाने वाले 32 अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस दिया गया है।

Hindi News / Narmadapuram / शिक्षा विभाग की बैठक में बीच से उठकर चले गए 159 अधिकारी-कर्मचारियों, नोटिस जारी

ट्रेंडिंग वीडियो