हालांकि बाद में दूसरी सूची जारी की गई जिसमें 32 सदस्यों के नाम थे। इन सदस्यों में कप्यूटर ऑपरेटर, व्यायाता, माध्यमिक शिक्षक, उच्च माध्यमिक शिक्षक, पीटीआई व बीआरसी सहित अन्य सदस्य शामिल थे। चर्चा है कि 159 नामों वाली सूची गलती से जारी हो गई थी। इस मामले में डीईओ एसपीएस बिसेन ने बताया कि बैठक से बिना बताए जाने वाले 32 अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस दिया गया है।