अब तक के खर्चे का मांगा हिसाब
प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया कि कई मोहल्ला क्लीनिक केवल कागजों पर ही मौजूद हैं, उन्होंने क्लीनिकों और उनसे जुड़े अधिकारियों की पूरी सूची मांगी। उन्होंने कहा कि इन क्लीनिकों में अब तक कितने मरीजों का इलाज हुआ और इस पर कितना खर्च हुआ, इसका सटीक आंकड़ा पेश किया जाना चाहिए। अरविंद केजरीवाल, उनके मंत्रियों और विधायकों के परिवार के कितने सदस्यों को इन क्लीनिकों से फायदा हुआ और उन पर कितना खर्च हुआ, इसका ब्योरा दिया जाना चाहिए। गरीबों के इलाज के नाम पर जनता को धोखा
आप सरकार पर गरीबों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने पूछा कि गरीबों के इलाज के नाम पर किए गए वादे अधूरे क्यों हैं और इसके लिए जनता से माफी क्यों नहीं मांगी गई? उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की यह योजना गरीबों के इलाज के नाम पर शुरू की गई थी, लेकिन यह केवल ‘हल्ला क्लीनिक’ बन कर रह गई है, जहां इलाज से ज्यादा प्रचार और हंगामा होता है। दिल्ली की जनता अब जवाब मांग रही है।
गरीबों की योजनाओं में आप ने किया भ्रष्टाचार
बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गरीबों के लिए बनाई गई योजनाएं केवल भ्रष्टाचार और राजनीतिक लाभ का जरिया बन गई हैं। प्रवेश वर्मा ने मांग की कि केजरीवाल सरकार अपने कार्यकाल के दौरान मोहल्ला क्लीनिक से जुड़े सभी खर्च और आंकड़े सार्वजनिक करे। मोहल्ला क्लीनिक की परिकल्पना दिल्ली के समुदायों के भीतर उनके दरवाजे पर गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं उपलब्ध कराने के तंत्र के रूप में की गई है।