मंदिर में की शादी
आपको बता दें की फ्रांसीसी दंपति ने बताया की उन्हें भारतीय परंपराएं और खास कर केरल की संस्कृति बेहद पसंद है। उन्होंने भारतीय संस्कृति और केरल की विशिष्टता पर आधारित कई किताबें पढ़ीं थी। तभी उन्होंने तय किया कि वे शादी भारतीय परंपराओं के अनुसार ही करेंगे। इस वजह से दंपति ने मंदिर में मंत्रोच्चारण के बीच सात फेरे लिए
मुस्लिम ने किया कन्यादान
मायाजी में केरल की पोशाक पहने फ्रांस से आई इमैनुएल और उनकी दुल्हन एमिली ने अझियुर श्री वेणुगोपाल मंदिर में विवाह किया। मंदिर के अधिकारियों की अध्यक्षता में विवाह समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान डॉ. असगर ने कन्यादान किया। इस समारोह में जाति या धर्म से इतर कई लोग शामिल हुए।