scriptकंगना रनौत के नए वेज कैफे के लिए Congress ने दी बधाई तो सोशल मीडिया पर कमेंट्स की आई बाढ़ | kerala congress congratulates bollywood actress kangana ranaut on opening cafe in himachal | Patrika News
राष्ट्रीय

कंगना रनौत के नए वेज कैफे के लिए Congress ने दी बधाई तो सोशल मीडिया पर कमेंट्स की आई बाढ़

Kangana Ranaut Cafe: कंगना रनौत ने अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश में एक नए कैफ़े की घोषणा की है। उन्होंने इसका नाम ‘द माउंटेन स्टोरी कैफ़े’ रखा है।

भारतFeb 13, 2025 / 03:25 pm

Devika Chatraj

Kangana Ranaut Cafe in Manali: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मनाली में अपना कैफे स्टार्ट करने जा रही है। एक्ट्रेस ने अपने कैफे का नाम “माउंटेन स्टोरी कैफे” रखा है। इसकी शुरुआत वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) से होने वाली है। कंगना रनौत को अभी तक एक्ट्रेस, निर्माता, निर्देशक और सांसद के तौर पर देखा गया है। लेकिन अब कंगना अपनी जिंदगी में एक और नई भूमिका में शामिल हो गई हैं। कैफे की घोषणा के बाद से उनके समर्थक इस घोषणा के बाद जश्न मना रहे थे, वहीं कांग्रेस (Congress) की ओर से एक आश्चर्यजनक बधाई संदेश आया उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर हल्ला मच गया।

केरल कांग्रेस ने दी बधाई

केरल कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”प्रिय कंगना टीम” हमें आपके नए ‘शुद्ध शाकाहारी’ रेस्तरां के बारे में जानकर खुशी हुई। आशा है कि आप सभी पर्यटकों के लिए कुछ अद्भुत हिमाचली शाकाहारी व्यंजन परोसेंगे। इस उद्यम के लिए सभी सफलता की कामना करते हैं।

देखें कैफे की झलक

कंगना ने अपने ने कैफे की जानकारी सांझा करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर तस्वीरें अपने फैंस से शेयर की। साथ ही वह एक वीडियो शेयर करती हैं जिसमे कंगना को बर्फ से ढके पहाड़ों से घिरे इस खूबसूरत जगह पर एंट्री करते हुए देखा जा सकता है। यहां पर स्टाफ उनका स्वागत करता है, जो पारंपरिक हिमाचली टोपी पहने हुए हैं। वीडियो में कैफे के अंदरूनी हिस्से को भी दिखाया गया है, जिसमें लकड़ी के फर्नीचर, राजसी लाइट्स और एक चूल्हा शामिल है जो इस जगह को और भी आरामदायक बनाता है। इस वीडियो में साफ पता चल रहा है कि कैफे को डिज़ाइन करते हिमाचल की संस्कृति का खास ध्यान रखा गया है।

सोशल मीडिया में हलचल

केरल की कांग्रेस ने जबसे कंगना की तारीफ के बाद से ही काफी कमेंट्स देखने को मिल रहे है। एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा ” मुझे 100% यकीन है कि यह अकाउंट लंच ब्रेक पर एक हाई स्कूल के छात्र द्वारा चलाया जा रहा है। वही यूजर लिखता है ”क्या यह खाता हैक हो गया है? अन्य यूजर्स ने लिखा ‘आप लोग ऐसे घटिया पोस्ट ट्वीट करते रहते हैं और सोचते रहते हैं कि आप चुनाव दर चुनाव क्यों हार रहे हैं?

Hindi News / National News / कंगना रनौत के नए वेज कैफे के लिए Congress ने दी बधाई तो सोशल मीडिया पर कमेंट्स की आई बाढ़

ट्रेंडिंग वीडियो