scriptMahakumbh में लगा 300km लंबा ट्रैफिक जाम? 48 घंटे तक फंसे रहे वाहन, घबराएं नहीं… इन स्टेशनों से पकड़ सकते हैं ट्रेन | Mahakumbh 2025 traffic jam 300km long Vehicles stuck for 48 hours do not panic train information alert | Patrika News
राष्ट्रीय

Mahakumbh में लगा 300km लंबा ट्रैफिक जाम? 48 घंटे तक फंसे रहे वाहन, घबराएं नहीं… इन स्टेशनों से पकड़ सकते हैं ट्रेन

Mahakumbh Traffic Jam: बसंत पंचमी के अमृत स्नान के बीच मची भगदड़ की घटना के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि अब कुंभ में भीड़ कम हो जाएगी। लेकिन, हजारों लोग पवित्र स्नान के लिए प्रयागराज आ रहे हैं।

प्रयागराजFeb 10, 2025 / 03:01 pm

Akash Sharma

Mahakumbh 2025 Traffic jan train information

Mahakumbh 2025 Traffic Jam

Mahakumbh Traffic Jam: महाकुंभ 2025 में जाने वाले हजारों श्रद्धालु प्रयागराज की ओर जाने वाले मार्गों पर सैकड़ों किलोमीटर तक फैले भीषण जाम के कारण राजमार्गों पर फंसे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फंसे हुए वाहनों की कतार 300 किलोमीटर तक फैली हुई है। बसंत पंचमी के अमृत स्नान के बीच मची भगदड़ में हुई मौतों के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि अब कुंभ में भीड़ कम हो सकती है। लेकिन अब स्थिति इसके उलट दिख रही है, क्योंकि हजारों लोग पवित्र स्नान के लिए प्रयागराज की ओर डेली बढ़ रहे हैं।
Vehicles stuck in jam during Maha Kumbh Mela 2025 in Prayagraj
प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 में जाम में फंसे वाहन

50km की दूरी तय करने में लग रहे 10 से 12 घंटे

यातायात को नियंत्रित करना मुश्किल पाते हुए UP पड़ोसी मध्य प्रदेश के कई जिलों में पुलिस ने प्रयागराज जाने वाले मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने कहा, “आज प्रयागराज की ओर जाना असंभव है क्योंकि 200-300 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम है।” पुलिस महानिरीक्षक (रीवा जोन) साकेत प्रकाश पांडे ने बताया कि सप्ताहांत की भीड़ के कारण जाम लगा था। उन्होंने कहा कि स्थिति कुछ दिनों में सुधरने की संभावना है और प्रयागराज प्रशासन के साथ समन्वय करके ही वाहनों को अनुमति दी जा रही है। इसके अलावा ट्रैफिक में फंसे एक लोगों ने बताया, “दावा किया जा रहा है कि वाहन 48 घंटे से फंसे हुए हैं। 50 किलोमीटर की दूरी तय करने में लगभग 10 से 12 घंटे लग रहे हैं।”
Prayagraj Traffic Jam 300 kilometres map
Prayagraj Traffic Jam 300 kilometres

दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, गुजरात राज्यों से आए श्रद्धालु फंसे

वाराणसी, लखनऊ और कानपुर से प्रयागराज जाने वाले मार्गों पर 25 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा। यहां तक ​​कि कुंभ मेले की मेजबानी करने वाले शहर के अंदर भी करीब सात किलोमीटर लंबा जाम लगा। जाम में दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, गुजरात आदि राज्यों से आए श्रद्धालु फंसे हुए हैं। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात) कुलदीप सिंह ने बताया कि जाम की वजह मेला स्थल पर पहुंचने के लिए वाहनों की बहुत अधिक संख्या है। उन्होंने कहा, ‘वाहनों की संख्या बहुत अधिक है। यात्री लोग महाकुंभ मेला क्षेत्र के जितना संभव हो सलता है उतना करीब आने की कोशिश कर रहे हैं। इस वजह से लंबा जाम लग गया है।’

प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को किया गया बंद

किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि प्रयागराज जंक्शन को बंद नहीं किया गया है। रेलवे अधिकारी कुलदीप तिवारी ने बताया, “प्रयागराज संगम स्टेशन के बाहर भारी भीड़ के कारण यात्रियों को स्टेशन से बाहर निकलने में कठिनाई हो रही थी, इसलिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए इसे बंद करने का निर्णय लिया गया।” प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर फिलहाल एकल दिशा यातायात व्यवस्था लागू है। महाकुंभ में भीड़ अगर इसी तरह की बनी रही तो ये स्टेशन पूर्णिमा तक बंद रखा जा सकता है। कुंभ क्षेत्र से एक किलोमीटर की ही दूरी पर प्रयागराज संगम स्टेशन है।
ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ में लगाने जा रहे डुबकी तो इस खबर पर जरूर करें क्लिक, ट्रेन टाइमिंग से लेकर शाही स्नान तक यहां मिलेंगी सारी जानकारियां

इन स्टेशनों से पकड़ सकते हैं ट्रेन

रेलवे की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि प्रयागराज आए अन्य राज्यों के यात्री घबराएं नहीं। महाकुंभ को लेकर सामान्य के साथ-साथ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन जारी है इसे रोका नहीं गया है। प्रयागराज में संगम स्टेशन को मिलाकर शहर में कुल 9 रेलवे स्टेशन हैं। इसी के साथ रेलवे ने क्लिय किया है कि प्रयागराज संगम स्टेशन को छोड़कर अन्य आठ स्टेशनों से ट्रेनों का नियमित परिचालन जारी है। इन स्टेशनों के नाम इस प्रकार हैं- प्रयागराज छिवकी, नैनी, प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, प्रयाग, फाफामऊ, प्रयागराज रामबाग और झूसी स्टेशन। बाहर से या अन्य राज्यों से आने वाले यात्री घबराएं नहीं बल्कि इन स्टेशनों से ट्रेन ले सकते हैं।

Hindi News / National News / Mahakumbh में लगा 300km लंबा ट्रैफिक जाम? 48 घंटे तक फंसे रहे वाहन, घबराएं नहीं… इन स्टेशनों से पकड़ सकते हैं ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो