scriptअवांस टेक्नोलोजीज का लाभ 10 गुना बढ़ा | Patrika News
समाचार

अवांस टेक्नोलोजीज का लाभ 10 गुना बढ़ा

मुंबई. अवांस टेक्नोलोजीज लिमिटेड (एटीएल) ने वित्त वर्ष 2024 के दौरान 4.88 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2023 में 41 लाख के शुद्ध लाभ की तुलना 10 गुना अधिक था। वित्त वर्ष 2024 के दौरान कुल राजस्व रुपए 146.82 करोड़ बताया गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के कुल […]

जयपुरJun 11, 2024 / 12:21 am

Jagmohan Sharma

मुंबई. अवांस टेक्नोलोजीज लिमिटेड (एटीएल) ने वित्त वर्ष 2024 के दौरान 4.88 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2023 में 41 लाख के शुद्ध लाभ की तुलना 10 गुना अधिक था। वित्त वर्ष 2024 के दौरान कुल राजस्व रुपए 146.82 करोड़ बताया गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के कुल राजस्व 30.54 करोड़ से 380% अधिक है।
वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के लिए कंपनी ने 2.09 करोड़ का शुद्ध लाभ और 108.3 करोड़ का कुल राजस्व दर्ज किया। कंपनी इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी (आईटी) प्रोडक्ट्स के वितरण में माहिर है। कंपनी की प्रमुख गतिविधियों में सोफ्टवेयर और हार्डवेयर का पुनर्विक्रय शामिल है। कंपनी सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है, जिसमें डिजिटल मीडिया प्लानिंग और खरीदारी, सोशल मीडिया मार्केटिंग, मोबाइल ऐप्स मार्केटिंग, व्हाट्सएप ई-कॉमर्स, वीडियो क्रिएशन और मार्केटिंग, इन्फ्लुएंसर आदि शामिल हैं।

Hindi News / News Bulletin / अवांस टेक्नोलोजीज का लाभ 10 गुना बढ़ा

ट्रेंडिंग वीडियो