शेखावाटी सहित नागौर व बीकानेर संभाग के लाखों श्रमिकखाड़ी देशों में मेशन, मजदूरी, सफाई, पशु चराने, ड्राइवरी सहित मॉल में काम करने के लिए जाते हैं। इन जिलों से विदेश भेजने के लिए बहुत से लोगों ने ऑफिस बना रखे हैं। वहीं बहुत से एजेंट भी कबूतरबाजी कर श्रमिकों को अच्छी तनख्वाह का झांसा देकर ठगी कर लेते हैं। फतेहपुर सदर थाना क्षेत्र के एक युवक को विदेश भेजने के नाम पर करीब डेढ़ लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ली है।
सीकर•Apr 04, 2025 / 12:58 pm•
Yadvendra Singh Rathore
Hindi News / News Bulletin / विदेश भेजने के नाम पर कबूतरबाज ने ठगे डेढ़ लाख रुपए, अब मामला दर्ज करवाने की दे रहा धमकी