scriptदलों ने दोहराया आतंकवाद को समाप्त करने का संकल्प | Parties reiterated their resolve to end terrorism | Patrika News
समाचार

दलों ने दोहराया आतंकवाद को समाप्त करने का संकल्प

ऑपरेशन सिंदूर आउटरीच: और तीन दल रवाना नई दिल्ली. पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को अलग-अलग मंचों पर बेनकाब करने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर आउटरीच’ के तहत कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में एक दल शनिवार को न्यूयॉर्क रवाना हुआ। एक दल सांसद बैजयंत जय पांडा के नेतृत्व में बहरीन पहुंचा तो एनसीपी-शरद पवार नेता सुप्रिया […]

जयपुरMay 25, 2025 / 11:48 pm

Nitin Kumar

Operation-Sindoor-22

ऑपरेशन सिंदूर। (​पत्रिका फाइल फोटो)

ऑपरेशन सिंदूर आउटरीच: और तीन दल रवाना

नई दिल्ली. पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को अलग-अलग मंचों पर बेनकाब करने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर आउटरीच’ के तहत कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में एक दल शनिवार को न्यूयॉर्क रवाना हुआ। एक दल सांसद बैजयंत जय पांडा के नेतृत्व में बहरीन पहुंचा तो एनसीपी-शरद पवार नेता सुप्रिया सुले के नेतृत्व वाला दल कतर के लिए रवाना हुआ। बहरीन में भारतीय राजदूत विनोद के. जैकब ने दल का स्वागत किया। यूएई और जापान रवाना हुए दल दौरे के अगले चरण में हैं। शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में दल यूएई के बाद कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के किंशासा पहुंचा। जेडी(यू) सांसद संजय झा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अपनी जापान यात्रा पूरी करने के बाद दक्षिण कोरिया के सोल पहुंचा। डीएमके सांसद कनिमोझी के. के नेतृत्व वाले दल का रूस दौरा संपन्न हो गया।
भारत न तो डरेगा, न ही चुप बैठेगा: थरूर
दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होते समय थरूर ने इस दौरे को ’शांति और आशा का मिशन’ बताया और कहा कि भारत आतंक से न तो डरेगा और न ही चुप बैठेगा।

Hindi News / News Bulletin / दलों ने दोहराया आतंकवाद को समाप्त करने का संकल्प

ट्रेंडिंग वीडियो