scriptपत्रिका सर्वे- सफाई व्यवस्था से 45 फीसदी शहरवासी सन्तुष्ट नही, 65 प्रतिशत लोग चाह रहे बढ़े निगरानी और जवाबदेही | Patrika News
समाचार

पत्रिका सर्वे- सफाई व्यवस्था से 45 फीसदी शहरवासी सन्तुष्ट नही, 65 प्रतिशत लोग चाह रहे बढ़े निगरानी और जवाबदेही

गली -मोहल्ले में कचरा उठाने की स्थिति से भी लोग खुश नहीं है। कूडेदान की कमी से भी परेशानी है। पत्रिका के सर्वे में लोगों ने नगरपालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों की जवाबदेही बढ़ाने की जरूरत बताई है।

छतरपुरMar 27, 2025 / 10:49 am

Dharmendra Singh

garbage

किशोर सागर इलाके में कचरे का ढेर

शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर 45 फीसदी शहरवासियों ने असंतोष जाहिर किया है। गली -मोहल्ले में कचरा उठाने की स्थिति से भी लोग खुश नहीं है। कूडेदान की कमी से भी परेशानी है। पत्रिका के सर्वे में लोगों ने नगरपालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों की जवाबदेही बढ़ाने की जरूरत बताई है।

आपके क्षेत्र में सफाई की स्थिति कैसी है?

    बहुत अच्छी 15 प्रतिशत

    ठीक-ठाक 30 प्रतिशत

    खराब 45 प्रतिशत

    बहुत खराब 10 प्रतिशत

    नगर पालिका द्वारा कचरा उठाने की सेवा कितनी नियमित है?

      रोजाना 40 प्रतिशत

      हफ्ते में कुछ दिन 30 प्रतिशत

      कभी-कभी 20 प्रतिशत

      बिल्कुल नहीं 10 प्रतिशत

      क्या आपके क्षेत्र में कूड़ेदान पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं?

        हाँ, पर्याप्त हैं 47 प्रतिशत
        कुछ जगह हैं, लेकिन पर्याप्त नहीं 45 प्रतिशत

        बिल्कुल नहीं हैं 08 प्रतिशत

        आप नगर पालिका द्वारा सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए कितने संतुष्ट हैं?

          बहुत संतुष्ट 00 प्रतिशत
          कुछ हद तक संतुष्ट 62 प्रतिशत

          बिल्कुल संतुष्ट नहीं 33 प्रतिशत

          कुछ कह नही ंसकते 05 प्रतिशत

          आपके हिसाब से सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए सबसे जरूरी कदम क्या होना चाहिए?

            कचरा प्रबंधन को और बेहतर करना 17

            सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाना 10

            नागरिकों को जागरूक करना 08

            नगर पालिका की निगरानी और जवाबदेही बढ़ाना 65

            Hindi News / News Bulletin / पत्रिका सर्वे- सफाई व्यवस्था से 45 फीसदी शहरवासी सन्तुष्ट नही, 65 प्रतिशत लोग चाह रहे बढ़े निगरानी और जवाबदेही

            ट्रेंडिंग वीडियो