scriptआपकी बात… बच्चों के समग्र विकास के लिए क्या करना जरूरी है? | Patrika News
समाचार

आपकी बात… बच्चों के समग्र विकास के लिए क्या करना जरूरी है?

पाठकों ने इस पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं भेजी हैं। प्रस्तुत हैं पाठकों की कुछ प्रतिक्रियाएं

जयपुरFeb 18, 2025 / 08:46 pm

Neeru Yadav

गुरुकुल व्यवस्था पुनः शुरू होनी चाहिए
बच्चों के समग्र विकास के लिए प्राचीन गुरुकुल व्यवस्था वापस चालू करनी चाहिए ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। पेरेंट्स को भी चाहिए कि बच्चों को जीवदया, परोपकार और अनुशासन की बातें सिखाएं। जीवन में आगे बढ़ाने के लिए व्यावहारिक ज्ञान देना भी जरूरी है। – रामनरेश गुप्ता, जयपुर
उचित माहौल मिलना चाहिए
बालकों का समग्र विकास तभी संभव है जब उन्हें घर में एक उचित माहौल मिले और अपने माता पिता के साथ समय बिताने का मौका मिले एवं नानी-दादी की कहानियां और अनुभव भी बच्चों के मानसिक विकास में वृद्धि करते हैं। शारीरिक खेलकूद से बच्चों में नेतृत्व क्षमता विकसित होती है। – शुभम वैष्णव, सवाईमाधोपुर
खेलों से दूरी बड़ी वजह

आधुनिक युग मे बच्चों का समग्र विकास रुक-सा गया है, इसकी प्रमुख वजह खेलों से दूरी बनाना है। बच्चो का बचपन मानो छिन-सा गया है। प्रत्येक बच्चे पर मानसिक दवाब बहुत ज्यादा डाल दिया जाता है, जिससे उसका शारिरिक, बौद्धिक, मानसिक विकास अवरुद्ध हो जाता है। आधुनिकता की इस होड़ में अध्यात्म से दूरी भी एक प्रमुख वजह है। – शंकर गिरि, रावतसर, हनुमानगढ
समय का महत्त्व सिखाना जरूरी
बच्चों को प्रतिदिन सोने-उठने, खाने-पीने व अध्ययन की दिनचर्या को नियमित व व्यवस्थित बनाए रखना चाहिए। हर कार्य में समय का विशेष महत्त्व देना चाहिए। खेलकूद व सामाजिक गतिविधियों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। शारीरिक व मानसिक स्वस्थता के लिए व्यायाम व मनोरंजन के लिए समय देना चाहिए। प्रिंट व दृश्य मीडिया की समसामयिक खबरों से अवगत होना चाहिए। परिवार पड़ोस व समाज में बड़ों का सम्मान करना चाहिए एवं अनुशासन और मर्यादा में रहना चाहिए। -आलोक ब्यौहार सिहोरा (म.प्र.)
योग की आदत डालें
बच्चों के समग्र विकास के लिए बच्चों में बचपन से ही संस्कार के साथ शिक्षा, खेलने की पर्याप्त जगह पारिवारिक वातावरण योग करने की आदत और मोबाइल से दूर होना चाहिए। – सुदेश जैन
संस्कार देना जरूरी
बच्चों के मात्र अंक ही नहीं, उनका कौशल, व्यावहारिक ज्ञान, ग्रहण करने की क्षमता व संस्कार समग्र विकास के लिए जरूरी हैं, जो परिवार व गुरु से ही प्राप्त हो सकते हैं। – सरोज जैन, खंडवा मप्र

Hindi News / News Bulletin / आपकी बात… बच्चों के समग्र विकास के लिए क्या करना जरूरी है?

ट्रेंडिंग वीडियो