scriptआपकी बात…भीड़ में हादसे न हों, इसके लिए आमजन कैसे सजगता बरते? | Patrika News
समाचार

आपकी बात…भीड़ में हादसे न हों, इसके लिए आमजन कैसे सजगता बरते?

पाठकों ने इस सवाल पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं भेजी हैं। प्रस्तुत हैं पाठकों की कुछ प्रतिक्रियाएं

जयपुरFeb 17, 2025 / 05:46 pm

Neeru Yadav

भीड़ में मोबाइल का उपयोग न करें
दिनोंदिन बढ़ती जनसंख्या व अव्यवस्थित यातायात के कारण सड़कों पर भीड़ होना लाजमी है और जिसके परिणामस्वरूप तनाव और चिंता बढ़ने की प्रबल आशंका होती है। ऐसे में अपने आसपास की भीड़ का आकलन करें और संभावित खतरों से बचने के लिए सतर्क और तैयार रहें। साथ ही शान्ति और धैर्य बनाए रखें ताकि आप बेहतर निर्णय ले सकें। भीड़ में बच्चों, बुजुर्गों और दोस्तों के साथ बने रहने से आप एक दूसरे की मदद/सुरक्षा कर सकते हैं। भीड़ के दबाव में आने से बचने का भरसक प्रयास करें और अपने निर्णय लेने के लिए समय लें। पानी पीना न भूलें और अपने शरीर को हाइड्रेटेड रखें। बेहतर तो ये होगा कि आप भीड़ में फंसने से बचने की यथासंभव चेष्टा करें और बाहर निकलने का मार्ग ढूंढें। भीड़ में मोबाइल फोन का उपयोग न करें। – संजय निघोजकर, धार (मप्र)
आगे बढ़ने की होड़ न करें
आमजन को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पंक्तिबद्ध व्यवस्था का पालन करना होगा तथा आगे बढ़ने की होड़ में शामिल न होकर धैर्य रखना होगा क्योंकि ऐसे हादसे कुछ लोगों की जल्दबाज़ी की ही परिणति होते हैं। साथ ही छोटे बच्चों एवं बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखना होगा। – सर्वजीत अरोड़ा, शिक्षाविद्
भीड़ वाले क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें
भीड़भाड़ वालों क्षेत्रों से सदैव दूरी बनाए रखनी होगी। बेवजह भीड़भाड़ वाली जगहों से बिना कार्य बचने का प्रयास करें। भीड़भाड़ वाली जगहों पर अचानक होने वाली सूचनाओं पर जल्दबाज़ी करने से बचना चाहिए। भीड़भाड़ वाली जगहों पर जेबकतरों से सावधानी बरतें। भारी-भरकम सामान अपने साथ नहीं रखें। अन्यथा विपरीत परिस्थितियों में सामान के चक्कर में हादसे का शिकार हो जाते हैं। भीड़भाड़ वाली जगहों पर लोगों को किसी भी ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए। भीड़ में अप्रिय घटना से बचने के लिए हर पल नजर रखनी चाहिए। असामाजिक तत्वों एवं आपराधिक प्रवृति के लोग अगर भीड़ में दिख जाए तो तुरन्त पुलिस को सूचित करना चाहिए। – कुमार जितेन्द्र ‘जीत’ मोकलसर
आमजन जल्दबाजी और धक्का मुक्की न करें
आमजन भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाए तो उचित सावधानी के साथ जाएं, जहां तक संभव हो छोटे बच्चों, बुजुर्गों को अपने साथ न ले जाएं। दिव्यांगजन ऐसे स्थानों पर जाने से बचें। ऐसे स्थानों पर अफवाह पर ध्यान न दे और आराम से आगमन एवं प्रस्थान करें धक्का-मुक्की और जल्दबाजी न करें।सरकार को भी ऐसी स्थिति में उचित इंतजार और सुविधाएं उचित समय पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवानी चाहिए। – कैलाश चन्द्र मोदी, सादुलपुर।
वृद्ध और बच्चे दूरी बनाकर रखें
भीड़ वाली जगह पर सावधानी रखने की जरूरत है। भीड़ वाली जगह पर वृद्ध और बच्चों को दूरी बनाकर रखनी चाहिए। अतिआवश्यकता होने पर आमजन को भीड़ में जाना चाहिए और किसी की घटना के प्रति सतर्क रहना चाहिए। – दिलीप शर्मा
भोपाल
लोगों को सतर्कता और समझदारी रखनी चाहिए
लोगों को अत्यंत भीड़भाड़ वाली जगह जैसे रैलियों व आयोजनों में जाने से बचना चाहिए। भीड़ में अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। भीड़ में फंसने पर उत्तेजना की अपेक्षा शांति बनाए रखना चाहिए सार्वजनिक स्थान जैसे मेले आयोजनों सभा में प्रवेश करने के पहले आपातकालीन मार्गो की जांच कर लेनी चाहिए जो मार्ग पास में हो,उससे बाहर निकल जाना चाहिए भीड़ में स्वयं और दूसरों को धक्का मुक्की करने से रोकना चाहिए इसके लिए उचित दूरी बनाए रखना चाहिए जिससे दबाव न पड़े पुलिस सुरक्षा बलों और आयोजनों के निर्देशों को ध्यान से सुनना चाहिए और उनका पालन करना चाहिए, भीड़ में बुजुर्ग और बच्चों का हाथ पकड़े रखना चाहिए भीड़ के विपरीत दिशा की तरफ कभी नहीं चलना चाहिए सभी लोगों को सतर्क और समझदारी से काम लेना चाहिए जिससे भीड़ में , होने वाले हादसों को टाला जा सके
मोदिता सनाढ्य उदयपुर राजस्थान

Hindi News / News Bulletin / आपकी बात…भीड़ में हादसे न हों, इसके लिए आमजन कैसे सजगता बरते?

ट्रेंडिंग वीडियो