आमजन को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पंक्तिबद्ध व्यवस्था का पालन करना होगा तथा आगे बढ़ने की होड़ में शामिल न होकर धैर्य रखना होगा क्योंकि ऐसे हादसे कुछ लोगों की जल्दबाज़ी की ही परिणति होते हैं। साथ ही छोटे बच्चों एवं बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखना होगा। – सर्वजीत अरोड़ा, शिक्षाविद्
भीड़भाड़ वालों क्षेत्रों से सदैव दूरी बनाए रखनी होगी। बेवजह भीड़भाड़ वाली जगहों से बिना कार्य बचने का प्रयास करें। भीड़भाड़ वाली जगहों पर अचानक होने वाली सूचनाओं पर जल्दबाज़ी करने से बचना चाहिए। भीड़भाड़ वाली जगहों पर जेबकतरों से सावधानी बरतें। भारी-भरकम सामान अपने साथ नहीं रखें। अन्यथा विपरीत परिस्थितियों में सामान के चक्कर में हादसे का शिकार हो जाते हैं। भीड़भाड़ वाली जगहों पर लोगों को किसी भी ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए। भीड़ में अप्रिय घटना से बचने के लिए हर पल नजर रखनी चाहिए। असामाजिक तत्वों एवं आपराधिक प्रवृति के लोग अगर भीड़ में दिख जाए तो तुरन्त पुलिस को सूचित करना चाहिए। – कुमार जितेन्द्र ‘जीत’ मोकलसर
आमजन भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाए तो उचित सावधानी के साथ जाएं, जहां तक संभव हो छोटे बच्चों, बुजुर्गों को अपने साथ न ले जाएं। दिव्यांगजन ऐसे स्थानों पर जाने से बचें। ऐसे स्थानों पर अफवाह पर ध्यान न दे और आराम से आगमन एवं प्रस्थान करें धक्का-मुक्की और जल्दबाजी न करें।सरकार को भी ऐसी स्थिति में उचित इंतजार और सुविधाएं उचित समय पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवानी चाहिए। – कैलाश चन्द्र मोदी, सादुलपुर।
भीड़ वाली जगह पर सावधानी रखने की जरूरत है। भीड़ वाली जगह पर वृद्ध और बच्चों को दूरी बनाकर रखनी चाहिए। अतिआवश्यकता होने पर आमजन को भीड़ में जाना चाहिए और किसी की घटना के प्रति सतर्क रहना चाहिए। – दिलीप शर्मा
भोपाल
लोगों को अत्यंत भीड़भाड़ वाली जगह जैसे रैलियों व आयोजनों में जाने से बचना चाहिए। भीड़ में अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। भीड़ में फंसने पर उत्तेजना की अपेक्षा शांति बनाए रखना चाहिए सार्वजनिक स्थान जैसे मेले आयोजनों सभा में प्रवेश करने के पहले आपातकालीन मार्गो की जांच कर लेनी चाहिए जो मार्ग पास में हो,उससे बाहर निकल जाना चाहिए भीड़ में स्वयं और दूसरों को धक्का मुक्की करने से रोकना चाहिए इसके लिए उचित दूरी बनाए रखना चाहिए जिससे दबाव न पड़े पुलिस सुरक्षा बलों और आयोजनों के निर्देशों को ध्यान से सुनना चाहिए और उनका पालन करना चाहिए, भीड़ में बुजुर्ग और बच्चों का हाथ पकड़े रखना चाहिए भीड़ के विपरीत दिशा की तरफ कभी नहीं चलना चाहिए सभी लोगों को सतर्क और समझदारी से काम लेना चाहिए जिससे भीड़ में , होने वाले हादसों को टाला जा सके
मोदिता सनाढ्य उदयपुर राजस्थान