Opinion : पुरुषों की तुलना में महिलाओं में सीने के दर्द का गलत निदान
यूरोपियन सोसायटी ऑफ कार्डियोलॉजी में 2021 में प्रकाशित शोध ‘हार्ट अटैक डायग्नोसिस मिस्ड इन वुमन मोर ऑफन देन इन मेन’ बताता है कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं में सीने में दर्द का गलत निदान अधिक बार किया जाता है।
![](data:image/svg+xml,%3csvg%20xmlns=%27http://www.w3.org/2000/svg%27%20version=%271.1%27%20width=%27400%27%20height=%27266%27/%3e)
![](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fcms.patrika.com%2Fwp-content%2Fuploads%2F2025%2F02%2Fdoctor-patient.jpg%3Ffit%3Dcover%2Cgravity%3Dauto%2Cquality%3D75&w=828&q=75)
ऋतु सारस्वत, समाजशास्त्री
चिकित्सा में लैंगिक पूर्वाग्रह महिलाओं के लिए घातक है। यूरोपियन सोसायटी ऑफ कार्डियोलॉजी में 2021 में प्रकाशित शोध ‘हार्ट अटैक डायग्नोसिस मिस्ड इन वुमन मोर ऑफन देन इन मेन’ बताता है कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं में सीने में दर्द का गलत निदान अधिक बार किया जाता है। यह शोध इस तथ्य को भी बताता है कि ‘सीने में दर्द के पहले मूल्यांकन में लिंग अंतर है जिसमें महिलाओं के दिल के दौरे की संभावना को कम करके आंका जाता है।’ महिलाओं के स्वास्थ्य के अंतर को पाटने के उपाय क्रांतिकारी नहीं है। महिलाओं के स्वास्थ्य अनुसंधान को न केवल कम वित्त पोषित किया गया है बल्कि उन्हें कम प्रतिनिधित्व भी दिया गया है। इसका परिणाम महिलाओं की कई स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में पर्याप्त ज्ञान और समझ की कमी के रूप में परिलक्षित होता है। महिलाओं के स्वास्थ्य की चर्चा को मासिक धर्म, मातृत्व और रजोनिवृत्ति तक ही जोड़ देने की प्रवृत्ति दुखद है। पिछली शताब्दी के तेज आर्थिक विकास को अर्थशास्त्री वैश्विक आबादी के स्वास्थ्य सुधार से जोड़कर देखते हैं। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट ‘इकोनॉमिक एंड सोशल इंपैक्ट्स एंड बेनिफिट ऑफ हेल्थ सिस्टम’ बताती है कि स्वास्थ्य ने आय वृद्धि में लगभग उतना ही योगदान दिया है, जितना शिक्षा ने। यह रिपोर्ट इस तथ्य को भी उजागर करती है कि खराब स्वास्थ्य और स्वास्थ्य असमानता आर्थिक समृद्धि को सीमित करती है। यह दो तरह से होता है- पहला, खराब स्वास्थ्य के चलते समय से पूर्व मौतें संभावित श्रम शक्ति के आकार को काम करके विकास को सीमित करती हैं। दूसरा, ‘रुग्णता’ आर्थिक रूप से सक्रिय होने और अपनी पूरी उत्पादक क्षमता से काम करने की शक्ति को समाप्त कर देती है। स्वास्थ्य में सुधार जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार करता है जो कि श्रम शक्ति और श्रम उत्पादकता के तेज विकास में योगदान देता है। यह तथ्य भूलने योग्य नहीं है कि संपूर्ण विश्व की आधी आबादी के स्वास्थ्य की अवहेलना संपूर्ण विश्व की अर्थव्यवस्था को निरंतर आघात पहुंचाएगी।
Hindi News / Prime / Opinion / Opinion : पुरुषों की तुलना में महिलाओं में सीने के दर्द का गलत निदान