ओलंपिक में 6.25 मीटर के साथ जीता था स्वर्ण पदक
डुप्लांतिस ने पिछले साल पेरिस ओलंपिक में 6.25 मीटर की छलांग के साथ स्वर्ण पदक जीता था। उसके बाद उन्होंने अगस्त में पोलैंड में अपने ही विश्व रेकॉर्ड में सुधार किया था और अब फिर से एक बार उन्होंने यह कमाल किया है। डुप्लांतिस ने 2020 में रेनॉड लैविल्लेनी का 6.16 मीटर का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा था, उसके बाद से दुनिया का कोई भी पोल वॉल्ट एथलीट इस स्वीडिश स्टार को पीछे नहीं छोड़ पाया है।
विरासत में मिली एथलेटिक्स
डुप्लांतिस को एथलेटिक्स विरासत में मिली है। उनके पिता ग्रेग डुप्लांतिस भी पोल वॉल्टर थे, जिनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5.80 मीटर था। वहीं उनकी मां हेलेना हेप्टाथलॉन और वॉलीबॉल खिलाड़ी थीं। डुप्लांतिस के दोनों बड़े भाई भी एथलीट रहे हैं। आंद्रेस ने विश्व यूथ व जूनियर विश्व चैंपियनशिप में पोल वॉल्ट में स्वीडन का प्रतिनिधित्व किया है, वहीं एंटोनी ने पोल वॉल्ट को छोड़कर बेसबॉल में भाग्य आजमाया।
चार साल की उम्र में शुरू की ट्रेनिंग
डुप्लांतिस जब महज चार साल के थे, तब से ही उन्होंने अपने पिता के मार्गदर्शन में पोल वॉल्ट की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। उनके पिता ने लुसियाना स्थित उनके घर के पीछे के हिस्से में पोल वॉल्ट ट्रेनिंग एरेना बनाया हुआ था, जहां वे अपने तीनों बेटों को ट्रेनिंग दिया करते थे। सात साल की उम्र में आर्मंड ने अपना पहला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। उन्होंने अंडर-10 वर्ग में 3.86 मीटर की छलांग लगाई थी।
मैं रिकॉर्ड तोड़ने ही यहां आया था
आर्मंड डुप्लांतिस नया विश्व रिकॉर्ड बनाने के बाद कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि एक और बार मैंने अपने प्रदर्शन में सुधार किया है। मैं यहां विश्व रिकॉर्ड तोड़ने ही आया था। मेरा रन-अप काफी अच्छा रहा, जिसकी बदौलत मुझे अच्छा जंप मिला।