कुल 12 एथलीट ले रहे हिस्सा
नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 में कुल 12 जैवलिन थ्रोअर हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में भारत के 5 जबकि 7 विदेशी एथलीट शिरकत कर रहे हैं। पांच भारतीयों में
नीरज चोपड़ा, सचिन यादव, रोहित यादव, साहिल सिलवाल, यशवीर सिंह हैं, जबकि विदेशी एथलीटों में थॉमस रोहलर (जर्मनी), जूलियस येगो (केन्या), कर्टिस थॉम्पसन (अमेरिका), मार्टिन कोनेकनी (चेक गणराज्य), लुइज़ मौरिसियो डा सिल्वा (ब्राजील), रुमेश पथिरगे (श्रीलंका) और साइप्रियन मिर्जग्लोड (पोलैंड) हिस्सा लेंगे।
भारत में Neeraj Chopra Classic 2025 कब और कहां शुरू होगा?
नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 बेंगलुरु स्थित श्री कांतीरवा स्टेडियम स्टेडियम में 5 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा।
Neeraj Chopra Classic 2025 का टीवी पर प्रसारण किस चैनल पर होगा?
नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 को भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स-2 और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी चैनल पर देख सकेंगे। भारत में Neeraj Chopra Classic 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकेंगे?
नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 को भारत में जियोस्टार के ऐप और वेबसाइट पर देख सकेंगे। Neeraj Chopra Classic 2025 का टिकट कहां खरीदें?
नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 का टिकट District By Zomato पर खरीद सकेंगे। टिकट खरीदने का लिंक
https://www.district.in/events/neeraj-chopra-classic-2025-may24-2025-buy-tickets