scriptOTT Release: ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’ से ‘ड्रैगन’ तक, साउथ की इन फिल्मों ने काट रखा है ओटीटी पर गदर | top-south-indian-films-ott-this-week-netflix-prime-sonyliv Officer On Duty to Dragon | Patrika News
OTT

OTT Release: ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’ से ‘ड्रैगन’ तक, साउथ की इन फिल्मों ने काट रखा है ओटीटी पर गदर

OTT Release: साउथ इंडिन सिनेमा की कुछ फिल्में हैं जिन्होंने सिनेमाघरों में खूब बवाल काटा। अब वो ओटीटी पर आ गई हैं और हिंदी में इन्हें खूब पसंद किया जा रहा है। इन्हें आपको मिस नहीं करना चाहिए। 

मुंबईMar 22, 2025 / 03:42 pm

Jaiprakash Gupta

movies to watch on ott

movies to watch on ott

OTT Release: साउथ इंडियन सिनेमा हर हफ्ते कुछ नया और दमदार लेकर आता है। इस बार भी आपके लिए है थ्रिलर, रोमांस और इमोशनल ड्रामा से भरपूर फिल्में रिलीज हुई हैं अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म पर। इन फिल्मों ने ओटीटी से पहले सिनेमाघरों में धूम मचाई थी। चलिए जानते हैं इन्हें आप कहां घर बैठे इंजॉय कर सकते हैं। 

1. ड्रैगन- Netflix 

प्रदीप रंगनाथन की फिल्म ‘ड्रैगन’ एक ऐसे युवक की कहानी है जो जिंदगी से निराश होता है, लेकिन एक हादसे के बाद खुद को बदल देता है। जबरदस्त एक्शन और इमोशन से भरपूर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले ही 146 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है। इसमें प्रदीप रंगनाथन, अनुपमा परमेश्वरन, कयाडु लोहार, गौती मेनन जैसे स्टार्स हैं। 
यह भी पढ़ें

अक्षय कुमार की Jolly LLB 3 की रिलीज डेट हुई फाइनल, फैंस का इंतजार खत्म, अरशद वारसी से है मुकाबला

2. ऑफिसर ऑन ड्यूटी- Netflix 

इसमें एक पुलिस अफसर को सस्पेंड करने के बाद एक छोटे केस की जांच सौंपी जाती है, लेकिन ये मामला उसे एक बड़े ड्रग रैकेट तक ले जाता है। थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर ये फिल्म आपका ध्यान एक पल को नहीं हटने देगी। इसमें कुंचको बोबन, प्रियामणि, जगदीश जैसे सितारे हैं। 

3. पानी- SonyLIV 

‘पानी’ में जोजू जॉर्ज, सीमा, प्रशांत अलेक्जेंडर जैसे स्टार्स हैं। ये एक इमोशनल थ्रिलर है जिसमें इंसान के भीतर की पीड़ा, इंसाफ और रिश्तों की कहानी दिखाई गई है। ये इस साल की सबसे चर्चित मलयालम फिल्मों में से एक है।

4. नीक- Amazon Prime Video 

फिल्म में प्रभु नाम के लड़के की कहानी जो एक शेफ बनना चाहता है, लेकिन प्यार और करियर के बीच उलझ जाता है। रोमांस और हल्के-फुल्के ड्रामे के साथ ये फिल्म दिल को छू जाती है। इसके मुख्य कलाकार हैं पविष नारायण, प्रिया प्रकाश वारियर, अनिखा सुरेंद्रन।
यह भी पढ़ें

Officer on Duty ओटीटी पर हुई रिलीज, जानें कहां देखें और क्या है इस मलयालम मूवी की स्टोरी

5. ओरुंबेट्टावन- ManoramaMAX 

इस फिल्म में पप्पन एक कबाड़ी वाला है जो अपने भाई की बेटी की जिम्मेदारी उठाता है। एक सिंपल लेकिन दिल को छू लेने वाली कहानी, जो परिवार और संघर्ष की सच्ची झलक दिखाती है। इसमें जाफर इदुक्की ने लीड रोल प्ले किया है।

Hindi News / Entertainment / OTT News / OTT Release: ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’ से ‘ड्रैगन’ तक, साउथ की इन फिल्मों ने काट रखा है ओटीटी पर गदर

ट्रेंडिंग वीडियो