scriptराजस्थान के इस जिले में धमाकों से सहमे ग्रामीण, मकानों में आई दरारें, हादसे की आशंका | Cracks in houses due to blasting in mines in Pali, Rajasthan | Patrika News
पाली

राजस्थान के इस जिले में धमाकों से सहमे ग्रामीण, मकानों में आई दरारें, हादसे की आशंका

Blasting in mines: ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अनुचित ढंग से ब्लास्ट किए जाने से उनके मकान गिरने की कगार पर हैं। उन्होंने लीज निरस्त नहीं करने की स्थिति में आंदोलन का रास्ता अपनाने की बात कही।

पालीFeb 06, 2025 / 08:21 am

Rakesh Mishra

Blasting in mines

पत्रिका फोटो

राजस्थान के पाली में नीपल ग्राम पंचायत के गुड़ा केसर सिंह गांव में आए दिन हो रहे धमाकों से ग्रामीण सहमे हुए हैं। खदानों में ब्लास्टिंग से मकानों में दरारें आ रही है। हादसे की आशंका को लेकर ग्रामीण परेशान है। इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए ग्रामीणों ने रानी उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर खनन क्षेत्र में होने वाले ब्लास्ट से होने वाले नुकसान का मुआवजा दिलाने और ब्लास्ट रोकने की मांग की है।

ग्रामीणों ने सौंपा

गिरधारीसिंह बोलागुड़ा की अगुवाई में ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि पाली के गुड़ा केसर सिंह गांव की दक्षिण दिशा में लगभग 100-100 मीटर दूर एक पहाड़ी में माइनिंग लीज धारकों की ओर से अनियंत्रित ब्लास्ट करने से गांव के अधिकांश घरों में दीवारों एवं छत में क्रेक आ रहे हैं। इससे भवनों की छीणेें टूट कर गिर सकती है।
इस के लिए स्वतंत्र सदस्यों की समिति से सर्वे करवा कर पीड़ित लोगों को मुआवजे दिलवाया जाए। ग्रामीणों ने कहा कि लीज धारक द्वारा अनुचित ढंग से ब्लास्ट किया जा रहा है। इससे मकानों को नुकसान पहुंचा है। लीजधारक द्वारा सुरक्षा नियमों की पालना नहीं की जा रही। लीज धारक ने जलग्रहण विकास द्वारा बनवाए गए जल संग्रहण नाडी को भी खत्म कर दिया है। ज्ञापन देते समय गुड़ा केसरसिंह गांव के बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

लीज निरस्त करो, नहीं तो करेंगे आंदोलन

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अनुचित ढंग से ब्लास्ट किए जाने से उनके मकान गिरने की कगार पर है। लीज धारक की लीज तत्काल निरस्त की जानी चाहिए। उन्होंने लीज निरस्त नहीं करने की स्थिति में आंदोलन का रास्ता अपनाने की बात कही।

Hindi News / Pali / राजस्थान के इस जिले में धमाकों से सहमे ग्रामीण, मकानों में आई दरारें, हादसे की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो