ग्रामीणों ने सौंपा
गिरधारीसिंह बोलागुड़ा की अगुवाई में ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि
पाली के गुड़ा केसर सिंह गांव की दक्षिण दिशा में लगभग 100-100 मीटर दूर एक पहाड़ी में माइनिंग लीज धारकों की ओर से अनियंत्रित ब्लास्ट करने से गांव के अधिकांश घरों में दीवारों एवं छत में क्रेक आ रहे हैं। इससे भवनों की छीणेें टूट कर गिर सकती है।
इस के लिए स्वतंत्र सदस्यों की समिति से सर्वे करवा कर पीड़ित लोगों को मुआवजे दिलवाया जाए। ग्रामीणों ने कहा कि लीज धारक द्वारा अनुचित ढंग से ब्लास्ट किया जा रहा है। इससे मकानों को नुकसान पहुंचा है। लीजधारक द्वारा सुरक्षा नियमों की पालना नहीं की जा रही। लीज धारक ने जलग्रहण विकास द्वारा बनवाए गए जल संग्रहण नाडी को भी खत्म कर दिया है। ज्ञापन देते समय गुड़ा केसरसिंह गांव के बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
लीज निरस्त करो, नहीं तो करेंगे आंदोलन
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अनुचित ढंग से ब्लास्ट किए जाने से उनके मकान गिरने की कगार पर है। लीज धारक की लीज तत्काल निरस्त की जानी चाहिए। उन्होंने लीज निरस्त नहीं करने की स्थिति में आंदोलन का रास्ता अपनाने की बात कही।