scriptWatch Video : बेटियां डरें नहीं… साहसी बनें, शोषण के खिलाफ डटकर करें मुकाबला | Watch Video: Daughters should not be afraid... be courageous, fight against exploitation | Patrika News
पाली

Watch Video : बेटियां डरें नहीं… साहसी बनें, शोषण के खिलाफ डटकर करें मुकाबला

राजस्थान पत्रिका के ‘रक्षा कवच’ अभियान के तहत जागरूकता कार्यशाला

पालीFeb 06, 2025 / 07:05 pm

Suresh Hemnani

Watch Video : बेटियां डरें नहीं... साहसी बनें, शोषण के ​खिलाफ डटकर करें मुकाबला

पाली के बांगड़ कॉलेज में आयोजित कार्यशाला में मौजूद छात्राएं व महिलाएं।

Patrika Raksha Kavach Campaign : पाली। बेटियां शोषण और प्रताड़ना के खिलाफ चुप्पी तोड़ें और डटकर मुकाबला करें। अपनी आवाज बुलंद करें। आपके साहस के सामने कोई बदमाश टिक नहीं पाएगा। जागरूकता से ही अपराध और अपराधियों का खात्मा किया जा सकता है। कोई आपको परेशान कर रहा है या प्रताड़ित कर रहा है तो चुप रहने की बजाय राजकोप सिटीजन एप या कालिका पेट्रोलिंग यूनिट के जरिए पूलिस को सूचित करें। पुलिस तत्काल मदद के लिए आगे आएगी। यह बात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह देवड़ा (महिला अपराध अनुसंधान सेल) ने बुधवार को बांगड़ कॉलेज में महिला अपराधों के विरुद्ध राजस्थान पत्रिका के ’रक्षाकवच’ अभियान के तहत आयोजित जागरूकता कार्यशाला में कही।
उन्होंने कॉलेज छात्राओं को अपराधों के विरुद्ध खड़ा होने का आह्वान करते हुए अपराधों से बचने की कई तकनीकें बताई। उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो आप राजकोप सिटीजन एप डाउनलोड करें। इस एप के जरिए आप किसी भी समय पुलिस की मदद ले सकती है। आपकी निजता को बरकरार रखा जाएगा। इसके अलावा कालिका पेट्रोलिंग यूनिट भी अब हर जिला मुयालय पर काम कर रही है। यूनिट में महिला पुलिसकर्मी तैनात रहती है। स्कूल, कॉलेज और महिलाओं की तादाद वाले स्थानों पर यह कालिका पेट्रोलिंग करती है। यूनिट में काम करनी वाली महिला पुलिसकर्मियों के मोबाइल नंबर पर अपनी परेशानी बता सकते हैं। सर्वप्रथम पुलिसकर्मी बदमाशी करने वाले से समझाइश करेगी। इसके बाद कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। कोई लड़की यदि चाहे कि वह अपनी प्राइवेसी रखना चाहती है और कानूनी कार्रवाई भी नहीं करना चाहिए। ऐसे मामलों में लड़की या महिला को परेशान करने वाले को समझाइश और पाबंद किया जाएगा। बिना डरे-सहमे जागरूक बनकर अपराधियों के हौसले पस्त करें।
Watch Video : बेटियां डरें नहीं... साहसी बनें, शोषण के ​खिलाफ डटकर करें मुकाबला
कार्यशाला में छात्राओं को जानकारी देते महिला अपराध अनुसंधान सेल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह देवड़ा।
महिला सुरक्षा सहयोग समिति की मार्गदर्शिका कमला शर्मा ने कहा कि बेटियां कॉलेज के लिए निकलते समय अपना मोबाइल पूरा चार्ज रखें और सूनसान रास्ते की बजाय भीड़भाड़ वाले रास्ते से आना-जाना करें। आपको कोई परेशान कर रहा है या कोई समस्या है तो खुलकर अपने माता-पिता या भाई बहन को बताएं। लेखक बरखा जैन ने महिला अपराधों पर चिंता जताते हुए बेटियों को मजबूती से मुकाबला करने की सीख दी। प्राचार्य महेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने छात्राओं को जागरूक बनने के लिए प्रेरित किया। इस मौके कॉलेज व्यायाताविश्वमैत्री शेखावत, रश्मि त्रिवेदी, अधिकारिता विभाग की जेंडर स्पेशलिस्ट जयश्री समेत कई कॉलेज प्रोफेसर और छात्राएं मौजूद रहीं। सपादकीय प्रभारी राजेन्द्रसिंह देणोक ने रक्षा कवच अभियान की जानकारी दी।

कालिका यूनिट ने बढ़ाया हौसला

कार्यशाला के दौरान कालिका यूनिट की महिला पुलिसकर्मियों ने कॉलेज छात्राओं का हौसला बढ़ाया। महिला पुलिसकर्मी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि छात्राएं कभी भी सपर्क कर सकती हैं। वे उनकी मदद अवश्य करेगी।

Hindi News / Pali / Watch Video : बेटियां डरें नहीं… साहसी बनें, शोषण के खिलाफ डटकर करें मुकाबला

ट्रेंडिंग वीडियो