पुलिस उप निरीक्षक आनंद सिंह ने बताया कि शहर के महावीर नगर क्षेत्र के एक पार्क में गुरुवार सुबह एक कन्या का भ्रूण मिलने की सूचना मिली। इसके बाद मौके पर पहुंचे। जहां जमा लोगों ने बताया कि कुछ श्वानाें ने आसपास कहीं जमीन खोदकर दबे शव को बाहर निकाला लिया और उसे पार्क में लाकर उसके दो पैर व एक हाथ नोंच लिया। पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पांच दिन पहले रूपावास में झाड़ियों में मिली थी नवजात
शहर के निकट रूपावास गांव के मैन चौराहे के पास 1 फरवरी की अलसुबह एक नवजात खून से सने कपड़ों में झाड़ियों में मिली। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से बांगड़ अस्पताल पहुंचाया गया। बच्ची का शिशु रोग विभाग में उपचार जारी है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।