scriptPali News : पार्क में मिला कन्या का भ्रूण, श्वानों ने दो पैर व एक हाथ नोंचा | Patrika News
पाली

Pali News : पार्क में मिला कन्या का भ्रूण, श्वानों ने दो पैर व एक हाथ नोंचा

पाली शहर के महावीर नगर क्षेत्र स्थित पार्क में मिला भ्रूण, कोतवाली थाने की पुलिस ने बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

पालीFeb 06, 2025 / 04:09 pm

Suresh Hemnani

Pali News : पार्क में मिला मृत भ्रूण, श्वानों ने दो पैर व एक हाथ नोंच

पाली के बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी के बाहर खड़ी एम्बुलेंस में रखा मृत भ्रूण।

पाली शहर के महावीर नगर क्षेत्र के एक पार्क में गुरुवार सुबह एक कन्या का भ्रूण मिला। श्वानों ने उसके दो पैर व एक हाथ नोंच लिया। सूचना के बाद कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। भ्रूण को कब्जे में लेकर बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस उप निरीक्षक आनंद सिंह ने बताया कि शहर के महावीर नगर क्षेत्र के एक पार्क में गुरुवार सुबह एक कन्या का भ्रूण मिलने की सूचना मिली। इसके बाद मौके पर पहुंचे। जहां जमा लोगों ने बताया कि कुछ श्वानाें ने आसपास कहीं जमीन खोदकर दबे शव को बाहर निकाला लिया और उसे पार्क में लाकर उसके दो पैर व एक हाथ नोंच लिया। पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पांच दिन पहले रूपावास में झाड़ियों में मिली थी नवजात

शहर के निकट रूपावास गांव के मैन चौराहे के पास 1 फरवरी की अलसुबह एक नवजात खून से सने कपड़ों में झाड़ियों में मिली। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से बांगड़ अस्पताल पहुंचाया गया। बच्ची का शिशु रोग विभाग में उपचार जारी है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Hindi News / Pali / Pali News : पार्क में मिला कन्या का भ्रूण, श्वानों ने दो पैर व एक हाथ नोंचा

ट्रेंडिंग वीडियो