scriptRajasthan Budget 2025-26: राजस्थान के बजट से इस जिले को लगा बड़ा झटका, पूरी नहीं हुई उम्मीद, यहां जानें | Demand for a university in Pali district could not be fulfilled in Rajasthan Budget 2025-26 | Patrika News
पाली

Rajasthan Budget 2025-26: राजस्थान के बजट से इस जिले को लगा बड़ा झटका, पूरी नहीं हुई उम्मीद, यहां जानें

Rajasthan Budget: पाली के करीब 30 गांवों व शहरों में पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ होगी, सांवलता से जीवन्द कलां तथा खारडा से जीवन्द कलां सड़क, जीवन्द कलां से ढाणी रामदेवजी मन्दिर नदी पर पुल निर्माण।

पालीFeb 20, 2025 / 09:27 am

Rakesh Mishra

diya kumari

पत्रिका फोटो

Rajasthan Budget 2025-26: राजस्थान के पाली जिलेवासियों को बजट रास नहीं आया। पालीवासियों को सबसे बड़ी आस विश्वविद्यालय मिलने की थी। जो पूरी नहीं हो सकी। पाली की सबसे बड़ी समस्या प्रदूषण की है। उसके समाधान को लेकर भी बजट में कोई बात नहीं हुई, जबकि आस यह थी कि पाली से प्रदूषित पानी पचपदरा रिफाइनरी को देकर इस समस्या का समाधान करवाया जा सकता है। वहीं जालोर व सिरोही जिले के लिए कई अच्छी घोषणाएं की गई।

जालोर शहर को ये मिला

  • * जालोर शहर की रिंग रोड के लिए डीपीआर बनेगी।
  • * सांचौर में सीवरेज और ड्रेनेज सिस्टम।
  • * सरनाऊ (सांचौर) में नया औद्योगिक क्षेत्र।
  • * नून (जालोर) में हवाई पट्टी को अपग्रेड किया जाएगा।
  • * जसवंतपुरा में नया राजकीय महाविद्यालय
  • * सांचौर में खेल स्टेडियम का निर्माण
  • * आहोर में उप जिला अस्पताल
  • * सांचौर में एग्रो फूड पार्क

सिरोही जिले को यह मिला

  • * मांउट आबू को इको सिटी के रुप में करेंगे विकसित
  • * गोल्फ कोर्स व पोलो ग्राउंड का विकास होगा
  • * सारणेश्वर महादेव मंदिर व चामुण्डा माता मंदिर का विकास
  • * खाद्य प्रयोगशाला स्थापित होगी
  • * सिरोही में फल सब्जी मंडी व मंडार में गौण कृषि मंडी बनेगी
  • * आबूरोड में कन्या महाविद्यालय खुलेगा
  • * पीपीपी मोड पर फूड पार्क बनेगा
यह भी पढ़ें

बजट में जोधपुर को बड़ा तोहफा, 455 करोड़ से राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल को मिलेगी रफ्तार

पाली को यह मिला

  • * पाली के करीब 30 गांवों व शहरों में पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ होगी
  • * सांवलता से जीवन्द कलां तथा खारडा से जीवन्द कलां सड़क, जीवन्द कलां से ढ़ाणी रामदेवजी मन्दिर नदी पर पुल निर्माण
  • * सांडेराव व सोजत में बस स्टैण्ड का कार्य
  • * पाली में सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट
  • * प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय कार्यालय में आईओटी बेस्ड सिस्टम
  • * सोजत व जैतारण में नए औद्योगिक क्षेत्र

जालोर की आस अधूरी

जालोर में मिनी सचिवालय, सांचौर जिला बहाली, जसवंतपुरा रेलवे ओवरब्रिज, आहोर में एसीजेएम कोर्ट की घोषणा नहीं हुई।
यह वीडियो भी देखें

Hindi News / Pali / Rajasthan Budget 2025-26: राजस्थान के बजट से इस जिले को लगा बड़ा झटका, पूरी नहीं हुई उम्मीद, यहां जानें

ट्रेंडिंग वीडियो