खिंदारा निवासी हनवंतसिंह पुत्र नेनसिंह राजपूत ने सदर थाने में रिपोर्ट दी कि प्रतिदिन की तरह बुधवार को वह विद्यालय परिसर पहुंचा। जहां सवेरे प्रार्थना स्थल पर प्रार्थना सभा की जा रही थी। तभी 10:30 बजे अचानक व्यायाता नारायणलाल सोलंकी ने गाली-गलौज करते हुए कुर्सी से मारने लगे। साथ ही ईंट से मारने की कोशिश की। इससे नाक, सिर पर गंभीर चोट आने से खून बहने लगा। इस दौरान चक्कर आकर नीचे गिरने पर शिक्षकों ने बीच-बचाव कर छुड़ाया। जहां विद्यालय के शिक्षक प्रताप सिंह, राकेश कुमार सहित अन्य स्टाफ ने बीच बचाव किया।
ग्रामीणों ने विद्यालय पर की तालाबंदी
विद्यालय में शिक्षकों के भिड़ने के मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह विद्यालय पर तालाबंदी कर विद्यालय के बाहर धरना दे दिया। उन्होंने व्याख्याता नारायणलाल सोलंकी को ब्लॉक से बाहर ट्रांसफर करने की मांग की। तालाबंदी की जानकारी मिलने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइए की। इस मामले में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के शिक्षक सोलंकी का प्रारंभिक तौर पर मुख्यालय बदल दिया है।