स्वामी नरेंद्रानंद जी को मिला सर्टिफिकेट
एशिआ और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के आधिकारिक निर्णायक, प्रमिल द्विवेदी ने दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के अध्यक्ष, स्वामी आदित्यानंद और सचिव, स्वामी नरेंद्रानंद जी को रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट प्रदान किया। साथ ही अपने विचार सांझा करते हुए द्विवेदी ने कहा, ‘संस्थान द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार की यह पहल सराहनीय है। आज दिव्य ज्योति वेद मंदिर को दो रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया है। जिस शुद्ध उच्चारण एवं नि:स्वार्थ भावना से इन वेदपाठियों ने यह असाधारण एवं ऐतिहासिक रिकॉर्ड को स्थापित किया हैं। मुझे विश्वास हैं कि यह भारतीय वैदिक संस्कृति को पोषित एवं पल्लवित करने में अपनी अग्रणीय भूमिका निभाएगा।’।
क्या है इस रिकॉर्ड का लक्ष्य
दिव्य ज्योति वेद मंदिर की इंचार्ज, साध्वी दीपा भारती जी ने कहा, ‘संस्थान को इस बात पर गर्व है कि वह ऐसी असाधारण पहल करने वाला पहला आध्यात्मिक संगठन है। लेकिन यह उपलब्धि सिर्फ रिकॉर्ड बनाने के बारे में नहीं है; वैदिक मंत्रोच्चार के माध्यम से प्रत्येक हृदय में शांति और एकता की भावना को जगाना ही हमारा परम लक्ष्य हैं।’