27 फरवरी को बारिश की संभावना
मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई जिससे सुबह-शाम हल्की ठंडक और दिन में गर्मी महसूस हो रही है। लखनऊ और आसपास के इलाकों में बुधवार को आसमान साफ रहेगा, लेकिन तापमान में बदलाव संभव है। इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?
28 फरवरी और 1 मार्च को पूर्वी यूपी में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है जिससे तापमान में गिरावट और ठंडक बढ़ने की संभावना है। पश्चिमी यूपी में 27 फरवरी से हल्की बारिश और कोहरे के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिकने बताया कि आने वाले दिनों में प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
इन जिलों में होगी बारिश
नोएडा, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, हापुड़ और मुरादाबाद, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, फर्रुखाबाद, बरेली, मेरठ, बागपत, बदायूं, रामपुर, कासगंज, एटा, हाथरस, अलीगढ़, मथुरा और संभल जनपद समेत कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।