उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। स्थिति यह है कि प्रयागराज की तरफ आने वाली सभी सड़कें जाम हो गई है। लोग कई घंटे से जाम में फंसे हैं। आसपास के जिलों की पुलिस संगम की तरफ आने वाले वाहनों को अलर्ट कर रही है। बता रही है कि संगम प्रयागराज की तरफ जाने वाले सभी मार्गों पर जाम लग चुका है। इसलिए आप लोगों को सलाह दी जाती है कि वापस अपने घर चले जाए। आगे की यात्रा काफी कठिन है।
12 फरवरी तक सभी विद्यालय बंद
उमड़ती भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी प्रयागराज में बेसिक शिक्षा अधिकारी को कक्षा 1 से 8 तक संचालित समस्त विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है। डीएम के हवाले से बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने ‘एक्स’ पर बताया कि 12 फरवरी तक प्रयागराज जिले के ग्रामीण और नगर क्षेत्र में संचालित कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे। जिनमें परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त, अन्य समस्त बोर्डो से मान्यता सहायता प्राप्त अंग्रेजी, हिंदी मध्य विद्यालय शामिल है।
ऑनलाइन कक्षाएं होगी संचालित
बीएसए ने अपने आदेश में बताया है कि अब इन विद्यालयों की तरफ से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएगी। परंतु शिक्षक और शिक्षिकाएं विद्यालय में समय से पहुंचे और डीबीटी, अपार आईडी जेनरेशन, आधार सीडिंग एवं अन्य महत्वपूर्ण विभागीय कार्य को पूरा करें। आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए।