scriptग्रामीण और नगरीय क्षेत्र के सभी विद्यालय 12 फरवरी तक बंद, बीएसए ने जारी किया आदेश, देखें पत्र | Rural and urban all schools closed till February 12, see BSA order letter | Patrika News
प्रयागराज

ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र के सभी विद्यालय 12 फरवरी तक बंद, बीएसए ने जारी किया आदेश, देखें पत्र

Rural and urban all schools closed till February 12 प्रयागराज में सभी विद्यालयों को 12 फरवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। महाकुंभ 2025 में स्नानार्थियों की उमड़ती भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। देखें बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने आदेश में क्या कहा है?

प्रयागराजFeb 10, 2025 / 07:44 am

Narendra Awasthi

प्रयागराज में सभी स्कूल बंद
Rural and urban all schools closed till February 12 महाकुंभ 2025 प्रयागराज में देश प्रदेश ही नहीं विदेश से भी आस्था की डुबकी लगाने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। प्रयागराज की तरफ आने वाली सभी सड़कों पर जाम की स्थिति है। बीते रविवार को 1.57 करोड़ लोगों ने संगम में स्नान किया। बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी ने 12 फरवरी तक के लिए स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। अब नए आदेश के अनुसार सभी कक्षाएं ऑनलाइन संचालित होगी। लेकिन शिक्षकों को विद्यालय में रहकर विभागीय कार्यों को पूरा करना होगा।
यह भी पढ़ें

“डीएम हो तो कानपुर जैसे वरना…” जो काम 7 सालों में नहीं हुआ वह 10 मिनट में हो गया

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। स्थिति यह है कि प्रयागराज की तरफ आने वाली सभी सड़कें जाम हो गई है। लोग कई घंटे से जाम में फंसे हैं। आसपास के जिलों की पुलिस संगम की तरफ आने वाले वाहनों को अलर्ट कर रही है। बता रही है कि संगम प्रयागराज की तरफ जाने वाले सभी मार्गों पर जाम लग चुका है। इसलिए आप लोगों को सलाह दी जाती है कि वापस अपने घर चले जाए। आगे की यात्रा काफी कठिन है।

12 फरवरी तक सभी विद्यालय बंद

उमड़ती भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी प्रयागराज में बेसिक शिक्षा अधिकारी को कक्षा 1 से 8 तक संचालित समस्त विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है। डीएम के हवाले से बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने ‘एक्स’ पर बताया कि 12 फरवरी तक प्रयागराज जिले के ग्रामीण और नगर क्षेत्र में संचालित कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे। जिनमें परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त, अन्य समस्त बोर्डो से मान्यता सहायता प्राप्त अंग्रेजी, हिंदी मध्य विद्यालय शामिल है।

ऑनलाइन कक्षाएं होगी संचालित

बीएसए ने अपने आदेश में बताया है कि अब इन विद्यालयों की तरफ से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएगी‌। परंतु शिक्षक और शिक्षिकाएं विद्यालय में समय से पहुंचे और डीबीटी, अपार आईडी जेनरेशन, आधार सीडिंग एवं अन्य महत्वपूर्ण विभागीय कार्य को पूरा करें। आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए।
बीएसए कार्यालय से जारी आदेश पत्र पत्र

Hindi News / Prayagraj / ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र के सभी विद्यालय 12 फरवरी तक बंद, बीएसए ने जारी किया आदेश, देखें पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो