scriptCG Accident News: बिजली खंभे से टकराई बाइक एक की मौत, दूसरा युवक गंभीर.. | CG Accident News: Bike collides with electric pole | Patrika News
रायगढ़

CG Accident News: बिजली खंभे से टकराई बाइक एक की मौत, दूसरा युवक गंभीर..

CG Accident News: रायगढ़ में एक बाइक में दो युवक सवार होकर तेज गति से आ रहे थे, इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली खंभा से टकरा गई।

रायगढ़Feb 24, 2025 / 01:12 pm

Shradha Jaiswal

CG Accident News: बिजली खंभे से टकराई बाइक एक की मौत, दूसरा युवक गंभीर..

CG Accident News: अनियंत्रित होकर कार पलटी, SECL कर्मी की पत्नी सहित मौत, मचा हड़कंप

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक बाइक में दो युवक सवार होकर तेज गति से आ रहे थे, इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली खंभा से टकरा गई। हादसे में गंभीर चोट लगने से एक युवक की मौत हो गई तो दूसरा गंभीर है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल थाना क्षेत्र के भजनडीपा निवासी शिव हलवाई पिता बाबू लाल हलवाई (22 वर्ष) पुसौर के शराब दुकान के पास स्थित अहाता में काम करता था।
यह भी पढ़ें

CG Accident News: सड़क हादसों में नहीं लग रहा लगाम, सालभर में सड़क हादसे में 182 लोगों ने गवाईं जान

दूसरा युवक गंभीर

इससे शनिवार को भी सुबह काम में गया था, जहां रात करीब 10 बजे चखना दुकान बंद होने के बाद उसने अपने अपने पड़ोसी राहुल बसंत के बाइक में बैठकर अपने घर आने के लिए निकला इस दौरान रात करीब 10.40 बजे दोनों युवक बाइक को तेज गति से चलाते हुए घर आ रहे थे, इस दौरान ग्राम गढ़उमरिया के स्कूल के पास पहुंचे थे कि इनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे बिजली खंभा से जाकर टकरा गई। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से जमी हो गए।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। दोनों घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों की टीम ने प्राथमिक जांच में ही शिवा हलवाई को मृत घोषित कर दिया, वहीं राहुल बसंत की स्थिति ज्यादा गंभीर होने से उसे तत्काल मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया, जहां भर्ती कर उपचार जारी है। वहीं रविवार को जुटमिल पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज कर मर्ग कायम करते हुए पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।

Hindi News / Raigarh / CG Accident News: बिजली खंभे से टकराई बाइक एक की मौत, दूसरा युवक गंभीर..

ट्रेंडिंग वीडियो