scriptCG News: खाना पकाने के दौरान घर में लगी आग, झुलस-झुलस गई महिला की जान.. | CG News: House caught fire while cooking, woman | Patrika News
रायगढ़

CG News: खाना पकाने के दौरान घर में लगी आग, झुलस-झुलस गई महिला की जान..

CG News: रायगढ़ जिले में एक सप्ताह पहले एक महिला खाना पकाने के दौरान गंभीर रूप से झुलस गई थी, जिसका उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई।

रायगढ़Feb 24, 2025 / 02:10 pm

Shradha Jaiswal

CG News: खाना पकाने के दौरान घर में लगी आग, झुलस-झुलस गई महिला की जान..
CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक सप्ताह पहले एक महिला खाना पकाने के दौरान गंभीर रूप से झुलस गई थी, जिसका उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जशपुर जिला के अंकिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पेटामार निवासी शोभावति भुईहर पति राजकुमार भुईहर (43 वर्ष) विगत 16 फरवरी को सुबह उसके परिजन काम में चले गए थे, इस दौरान उसने चूल्हा पर खाना पका रही थी, तभी अचानक चूल्हा का आग उसके साड़ी में पकड़ लिया, इससे जब तक वह कुछ समझ पाती तब तक वह आग की लपटों में पूरी तरह से घिर गई।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

उपचार के दौरान हुई मौत

वहीं घर में कोई सदस्य नहीं होने के कारण उसके शोर मचाने पर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुुंच कर आग को बुझाया तब तक वह करीब 80 प्रतिशत तक झुलस चुकी थी। पड़ोसियों ने उसके परिजनों को सूचना दिया जिससे उपचार के लिए अस्थानीय अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल रेफर कर दिया।
जिससे ओड़िशा के किंजीरकेला अस्पताल ले गए, लेकिन वहां भी भर्ती करने से मना करने पर सुंदरगढ़ अस्पताल पहुंचे, लेकिन यहां भी भर्ती नहीं हुआ तो बुर्ला पहुंचे जहां रात भर रखने के बाद उसकी तबीयत लगातार बिगड़ते देख डाक्टरों ने 17 फरवरी को सुबह रेफर कर दिया।
इससे रायगढ़ जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने भर्ती कर उपचार शुरू किया, लेकिन यहां उपचार के दौरान 22 फरवरी की रात करीब 12 बजे इसकी मौत हो गई। रविवार को सुबह अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर रायगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है, साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि अब मर्ग जांच के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलसा हो सकेगा।

Hindi News / Raigarh / CG News: खाना पकाने के दौरान घर में लगी आग, झुलस-झुलस गई महिला की जान..

ट्रेंडिंग वीडियो