scriptडेंगू के बढ़ रहें मरीज, लक्षण एवं बचाव को लेकर जारी की गई एडवाइजरी, जानें.. | Dengue patients advisory issued regarding symptoms | Patrika News
रायगढ़

डेंगू के बढ़ रहें मरीज, लक्षण एवं बचाव को लेकर जारी की गई एडवाइजरी, जानें..

Dengue in CG: डेंगू बीमारी के रोकथाम एवं बचाव के लिए जिले के समस्त विकासखण्डों एवं शहरी क्षेत्रों के लिए दिशा निर्देश जारी किया है।

रायगढ़Mar 06, 2025 / 01:39 pm

Shradha Jaiswal

डेंगू के बढ़ रहें मरीज, लक्षण एवं बचाव को लेकर जारी की गई एडवाइजरी, जानें..
Dengue in CG: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जगत के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत डेंगू बीमारी के रोकथाम एवं बचाव के लिए जिले के समस्त विकासखण्डों एवं शहरी क्षेत्रों के लिए दिशा निर्देश जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि डेंगू बीमारी एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से फैलता है।
यह भी पढ़ें

CG News: मां भद्रकाली मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देखें

Dengue in CG: जानें क्या है डेंगू के लक्षण

डेंगू के लक्षण-अचानक तेज सिरदर्द व तेज बुखार, मांसपेशियों एवं जोड़ों में दर्द होना, आँखों के पीछे में दर्द होना, जी मिचलाना एवं उल्टी होना, गंभीर मामलों में नाक व मुंह से खुन आना, त्वचा पर चकत्ते उभरना आदि है।
बचाव के उपाय-डेंगू मच्छर से बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखना चाहिए, नालीयों में जला हुआ मोबिल, मिट्टी तेल का छिड़काव करें। हमेशा फुल आस्तीन के वस्त्र पहनना चाहिए, रात को सोते समय मच्छर दानी का प्रयोग करना चाहिए, कुलर में स्थिर पड़े हुए पानी का निस्कासन, टायर, नारियल खोल इत्यादि में ठहरे हुए पानी को खाली करना चाहिए।

Hindi News / Raigarh / डेंगू के बढ़ रहें मरीज, लक्षण एवं बचाव को लेकर जारी की गई एडवाइजरी, जानें..

ट्रेंडिंग वीडियो