CG News: डायल 112 की टीम ने सुरक्षित उतारा
सूचना मिलते ही वहां मौजूद बिजली ऑपरेटर प्रेम यादव और दीपक पटेल इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दी और तत्काल बिजली लाइन बंद किया। सूचना पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों से पूछताछ पर पता चला कि वह व्यक्ति ट्रेन से उतरा और दौड़ते हुए
ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। उसकी हरकतों को देखकर उसकी मानसिक स्थिति असामान्य प्रतीत हो रही थी। डायल 112 टीम और स्थानीय लोगों ने काफी प्रयासों के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा।
जब आरक्षक सुरेश सिदार ने उससे बातचीत की तो वह अपना नाम मनोहर लोहारा (52) निवासी दतिया, जिला गुमला, झारखंड बताया। बातचीत में मनोहर सामान्य लगा और उसने बताया कि वह
ट्रेन से अपने घर जा रहा था, लेकिन चपले के पास ट्रेन रुकने पर नीचे उतरा और ट्रेन छूट गई।
मनोहर ने यह भी बताया कि वह कई दिनों से भूखा था, जिस पर डायल 112 टीम ने उसे भोजन कराया और नए कपड़े उपलब्ध कराए। आरक्षक ने उसके परिवारजनों से संपर्क कर उन्हें सूचना दी, जिसके बाद वे उसे लेने रायगढ़ आने के लिए रवाना हुए।