scriptखुदकुशी की मंशा से ग्रामीण हाईवोल्टेज ट्रांसफार्मर पर चढ़ा, जानें क्या है पूरा मामला.. | villager climbed high voltage transformer committing suicide | Patrika News
रायगढ़

खुदकुशी की मंशा से ग्रामीण हाईवोल्टेज ट्रांसफार्मर पर चढ़ा, जानें क्या है पूरा मामला..

CG News: रायगढ़ जिले में भूपदेवपुर क्षेत्र के चपले मार्ग पर बुधवार सुबह हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। एक व्यक्ति खुदकुशी की मंशा से ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया।

रायगढ़Mar 06, 2025 / 12:48 pm

Shradha Jaiswal

खुदकुशी की मंशा से ग्रामीण हाईवोल्टेज ट्रांसफार्मर पर चढ़ा, जानें क्या है पूरा मामला..
CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में भूपदेवपुर क्षेत्र के चपले मार्ग पर बुधवार सुबह हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। एक व्यक्ति खुदकुशी की मंशा से ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। सूचना पर मौके पहुंची डायल 112 की टीम ने उसे सुरक्षित उतारा। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि चपले मार्ग स्थित बिजली ट्रांसफार्मर पर एक व्यक्ति खुदकुशी की मंशा चढ़ गया है और वहां वह अजीब हरकत कर रहा है।
यह भी पढ़ें

CG News: मां भद्रकाली मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देखें

CG News: डायल 112 की टीम ने सुरक्षित उतारा

सूचना मिलते ही वहां मौजूद बिजली ऑपरेटर प्रेम यादव और दीपक पटेल इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दी और तत्काल बिजली लाइन बंद किया। सूचना पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों से पूछताछ पर पता चला कि वह व्यक्ति ट्रेन से उतरा और दौड़ते हुए ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। उसकी हरकतों को देखकर उसकी मानसिक स्थिति असामान्य प्रतीत हो रही थी। डायल 112 टीम और स्थानीय लोगों ने काफी प्रयासों के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा।
जब आरक्षक सुरेश सिदार ने उससे बातचीत की तो वह अपना नाम मनोहर लोहारा (52) निवासी दतिया, जिला गुमला, झारखंड बताया। बातचीत में मनोहर सामान्य लगा और उसने बताया कि वह ट्रेन से अपने घर जा रहा था, लेकिन चपले के पास ट्रेन रुकने पर नीचे उतरा और ट्रेन छूट गई।
मनोहर ने यह भी बताया कि वह कई दिनों से भूखा था, जिस पर डायल 112 टीम ने उसे भोजन कराया और नए कपड़े उपलब्ध कराए। आरक्षक ने उसके परिवारजनों से संपर्क कर उन्हें सूचना दी, जिसके बाद वे उसे लेने रायगढ़ आने के लिए रवाना हुए।

Hindi News / Raigarh / खुदकुशी की मंशा से ग्रामीण हाईवोल्टेज ट्रांसफार्मर पर चढ़ा, जानें क्या है पूरा मामला..

ट्रेंडिंग वीडियो