scriptAgniveer Recruitment 2025: अग्निवीर पदों पर भर्ती की नोटिफिकेशन जारी, इस तारीख से करें आवेदन, फटाफट देखें | Agniveer Recruitment 2025: Notification issued for recruitment of Agniveer posts | Patrika News
रायपुर

Agniveer Recruitment 2025: अग्निवीर पदों पर भर्ती की नोटिफिकेशन जारी, इस तारीख से करें आवेदन, फटाफट देखें

Agniveer Recruitment 2025: भारतीय सेना में अग्निवीर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। जानकार खुशी होगी कि 8वीं—10वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं..

रायपुरMar 10, 2025 / 06:39 pm

चंदू निर्मलकर

Agniveer Bharti 2025
Agniveer Recruitment 2025: भारतीय सेना में अग्निवीर पदों की भर्ती के लिए युवाओं के लिए सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। इच्छुक युवा 12 मार्च से अपना ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। सेना भर्ती कार्यालय रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार अग्निवीरों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है, जो भारतीय सेना की वेबसाइट http://www.joinindianarmy.nic.in/ पर उपलब्ध है।

Agniveer Recruitment 2025: 8वीं पास को भी मौका

अग्निवीर की भर्ती जनरल, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडमेन (8वीं एवं 10वीं), महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती धर्म गुरू, नर्सिंग सहयोगी और सिपाही फार्मा के पदों के लिए जारी की गई है। इच्छुक युवा सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया 12 मार्च से 10 अप्रैल 2025 तक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Agniveer Recruitment: अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन, इस तारीख तक करें अप्लाई

जून में हो सकती है एग्जाम

अभ्यार्थी अग्निवीर के दो पदों के लिए अपनी योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते हैं। अग्निवीर क्लर्क के अभ्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा सीईई के समय टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा। ऑनलाइन परीक्षा सीईई जून में होने की संभावना है।
किसी भी अन्य जानकारी और समस्या के लिए युवा सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के टेलिफोन नंबर 0771-2965212/0771-2965214 पर संपर्क कर सकते हैं। सेना के अधिकारियों ने बताया है कि भारतीय सेना में चयन निष्पक्ष, पारदर्शी और केवल योग्यता के आधार पर की जाती है। इसलिए किसी भी अनाधिकृत व्यक्तियों के झांसे में न आए।

Hindi News / Raipur / Agniveer Recruitment 2025: अग्निवीर पदों पर भर्ती की नोटिफिकेशन जारी, इस तारीख से करें आवेदन, फटाफट देखें

ट्रेंडिंग वीडियो