किसी का पति चल बसा, तो किसी की पत्नी साथ छोड़ गई
फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. मनोज ठाकुर एवं प्रवक्ता चेतन चंदेल ने बताया कि कम उम्र में किसी का पति चल बसा, तो किसी की पत्नी साथ छोड़ गई। छोटी-छोटी कहासुनी, ईगो व पारिवारिक क्लेश के कारण तलाक लेने की बात सामने आई। ऐसे लोगों की गृहस्थी बसाने की पहल की गई। मुख्य अतिथि दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने कहा कि जो हो गया सो हो गया, अब आगे का जीवन सफल बनाने की दिशा में आगे बढ़ें। कार्यक्रम को पूर्व सभापति प्रमोद दुबे, एससी. कमीशन के अध्यक्ष केपी. खण्डे, पूर्व अपर आयुक्त डॉ. जेआर. सोनी तथा सदर बाजार वार्ड पार्षद मुरली शर्मा ने भी संबोधित किया।
प्रताडऩा से तंग आकर तलाक
भोपाल से आई 34 वर्षीय उमा पाठक का 15 वर्ष का एक बेटा है। उन्होंने बताया कि पति नशे में मारपीट करता था, तलाक हो गया। चांपा की 30 वर्षीय अदिति विश्वकर्मा का आपसी मतभेद के कारण तलाक हुआ। भिलाई की 33 वर्षीय वर्षा सोनी ने मारपीट, झगड़ा लड़ाई के कारण तलाक की बात बताई। गुढय़िारी की 37 वर्षीय पूनम पवार की एक बेटी है, आपसी मनमुटाव व पति का गैर जिम्मेदार होना तलाक का कारण बना। रायपुर की 44 वर्षीय दमयंती देवता की 24 वर्ष की पुत्री है। उन्होंने प्रताडऩा से तंग आकर तलाक देने की बात कही। दल्लीराजहरा से आई लीना लेनपांडे 29 वर्षीय का 9 वर्ष का एक लडक़ा है। उन्होंने पति के शराब के नशे में मारपीट करने के कारण तलाक देने की बात कही।
परिचय के दौरान दर्द आया सामने
परिचय के दौरान महिलाओं का दर्द सामने आया। 37 वर्षीय विधवा लता सेन के दो लडक़े, एक लडक़ी हैं। पति की बीमारी से मौत हुई। जीवन साथी के लिए आईं। धमतरी की 35 वर्षीय अनसूईया सेन का एक लडक़ा है। पति की सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई। सुंदर नगर रायपुर की 42 वर्ष की तारिणी साहू की तीन लड़कियां हैं। पति की बीमारी से मौत हो गई, वह जीवन साथी पसंद करने आई। राजनांदगांव की 35 वर्षीय श्रुति मेश्राम के पति की बीमार से मौत हो गई।
60 से 70 वर्ष के बुजुर्ग भी तलाशते नजर आए हमसफर
पुरुष प्रतिभागियों में 58 वर्षीय विधुर राधेलाल सहारे, पुरानी बस्ती रायपुर के 63 वर्षीय विधुर एसपी गुप्ता, कोंडागांव के 62 वर्षीय विधुर बुधमन राम, बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के 62 वर्षीय चंद्रवीर सिंह तलाकशुदा, शिवपुरी मध्य प्रदेश के 60 वर्षीय वृंदावन सोनी, भिलाई से 70 वर्षीय विधुर अजीत दत्ता तथा गरियाबंद के 66 वर्षीय मानसिंह साहू भी अपना हमसफर तलाशते दिखे।