ED Raid: 12 घंटे बाद घर से बाहर निकले भूपेश बघेल, ईडी की कार्रवाई को लेकर कही ये बड़ी बात, देखें Video
ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के दौरान भूपेश बघेल घर के अंदर मौजूद रहे। जांच पूरी होने के बाद करीब शाम 6 बजे घर से बाहर निकले। इस दौरान कांग्रेस नेताओं और समर्थकों से बात की..
ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के भिलाई निवास स्थान पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान भूपेश बघेल घर के अंदर मौजूद रहे। करीब 12 घंटे तक चली कार्रवाई के बाद बघेल घर से बाहर निकले। इस दौरान मौजूद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात की।
बता दें कि आज सुबह से ही भिलाई-3 पदुमनगर स्थित घर पर चार गाड़ियों में ईडी की टीम पहुंची और छापामार कार्रवाई की। इधर खबर फैलते ही प्रदेश के सीनियर कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के घर बाहर जुट गए। टीएस सिंहदेव समेत अन्य नेताओं ने ईडी की कार्रवाई की कड़ी निंदा की।
देर शाम मंगाई गई नोट गिरने की मशीन
इस बीच ईडी की टीम ने रुपए गिनने के लिए मशीन मंगाई है। इस बीच कुछ कांग्रेस कार्यकताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए गाड़ियों पर पथराव भी किए। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के बीच मशीन को अंदर ले जाया गया। वहीं देर शाम 6 बजे के आसपास भूपेश बघेल घर से बाहर निकले और अपनी बात कांग्रेस नेताओं के सामने रखी। इधर कार्रवाई को लेकर ईडी की टीम ने अभी कुछ भी खुलासा नहीं किया है।
बता दें कि जांच में यह सामने आया है कि चैतन्य बघेल भी शराब घोटाले से उत्पन्न अवैध धन के लाभार्थियों में शामिल हैं। फिलहाल कार्रवाई में ईडी की टीम को हाथ में क्या मिला कुछ देर बात सब कुछ पता चल जाएगा।