scriptHSRP Number Plate: कैसे बनवाएं हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, कितना लगेगा शुल्क, क्या है प्रक्रिया, जानिए सबकुछ | HSRP Number Plate: How to get a high security number plate, know the whole process | Patrika News
रायपुर

HSRP Number Plate: कैसे बनवाएं हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, कितना लगेगा शुल्क, क्या है प्रक्रिया, जानिए सबकुछ

HSRP Number Plate: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगावाने की सोच रहे हैं तो कहीं और जाने की जरूरत नहीं। आप घर बैठे ही ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं पूरी प्रक्रिया

रायपुरMay 25, 2025 / 04:59 pm

चंदू निर्मलकर

HSRP Number Plate

HSRP Number Plate ( File Photo – Patrika )

HSRP Number Plate: कार, बाइक से लेकर ट्रक, टेलर समेत सभी वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ( एचएसआरपी) लगाना अनिवार्य है। नहीं लगाने पर केंद्रीय मोटरयान एक्ट के तहत भारी भरकम चालान काटा जा रहा है। दूसरी ओर एचएसआरपी के लिए लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहीं कहीं तो फ्रॉड के मामले भी सामने आए हैं। पत्रिका ने इसका खुलासा भी किया है। ऐसे में इस उलझन से बचने के लिए हम आपको हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं। चलिए जानते हैं…

HSRP Number Plate: क्यों लगाना जरूरी

गाड़ियों की सेफ्टी और ट्रैकिंग को बेहतर बनाने के लिए हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) को पूरे देश में अनिवार्य किया है। जिसके तहत छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में शिविर लगाकर वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगाया जा रहा है। नियमों के अनुसार ऑटोमोबाइल डीलरों द्वारा एक अप्रैल 2019 के पहले पंजीकृत मोटर वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण लगवाया जा रहा है। फिलहाल वाहन मालिक आसानी से घर बैठे ही ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

HSRP लगाने का लक्ष्य नहीं हुआ पूरा, 3 साल में सिर्फ 1500 हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगा पाए…

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट क्या है?

यह एल्युमिनियम से बनी खास नंबर प्लेट होती है, जिसमें यूनिक सीरियल नंबर, होलोग्राम और एक लेजर-इंग्रेव्ड कोड होता है। इसके साथ ही इसपर कलर कोडेड स्टीकर भी लगा हुआ होता है, जिसमें वाहन की जुड़ी अहम जानकारी होती है, जैसे- ईंधन का प्रकार, पंजीकरण संख्या, रजिस्ट्रेशन डेट आदि। इस प्लेट की मदद से कार के चोरी होने पर उसे ढूंढने में काफी मदद मिलती है।
HSRP Number Plate
रायपुर पत्रिका कार्यालय में लगा शिविर (Photo – Patrika )

लगेगा इतना रुपए

दोपहिया, ट्रैक्टर और ट्रेलर का शुल्क जीएसटी सहित 365.80 तीन पहिया के लिए 427.16, हल्की मोटरयान, पैसेंजर कार के लिए 656.08 और 705.64 रुपए निर्धारित हैं। साथ ही सभी भुगतान डिजिटल मोड माध्यम से किए जा रहे हैं। ऑटोमोबाइल डीलरों द्वारा एक अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत मोटर वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिह्न प्रत्येक इंस्टालेशन के लिए 100 रुपये अतिरिक्त चार्ज के साथ लगाया जाना है।

कटेगा भारी भरकम चालान

राज्य पुलिस 15 अप्रैल तक एचएसआरपी नहीं लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। इसके लिए सभी जिलों में अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान पकड़े जाने पर 500 से 10 हजार रुपए तक जुर्माना वसूला जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर देशभर के सभी राज्यों में हाई सिक्योरिटी नंबर को अनिवार्य किया गया है। इसके लिए सभी राज्यों में अभियान चलाया जा रहा है।

ऑनलाइन HSRP बुकिंग करने का तरीका

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: HSRP की बुकिंग के लिए आपको वाहन निर्माता कंपनी (OEM) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

राज्य और वाहन का प्रकार चुनें: वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सबसे पहले अपने राज्य और फिर वाहन का प्रकार (टू-व्हीलर या फोर-व्हीलर) का चुनाव करें।
गाड़ी की जानकारी भरें: इसके बाद आपको अपनी गाड़ी के RC नंबर, इंजन नंबर, और चेसिस नंबर जैसी जानकारी को सावधानी पूर्वक भरना होगा। यह सभी जानकारी आपके रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) पर दी हुई होती है।
फिटमेंट लोकेशन और स्लॉट चुनें: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की डिलीवरी आप कहां पर चाहते हैं, इसकी जानकारी को भरें और तारीख और समय स्लॉट का चुनाव करें।

पेमेंट करें: फिर आपको शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें। आमतौर पर दोपहिया के लिए 300 रुपये से लेकर 400 रुपये और चार पहिया के लिए 500 रुपये से लेकर 600 रुपये तक चार्ज होता है।
बुकिंग की रिसिप्ट प्राप्त करें: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए भुगतान करने के बाद रिसिप्ट मिलेगी, जिसे आप प्रिंट या PDF के रूप में सेव कर लें। जब आप इसे लगवाने जाएंगे, तो आपको यह दिखाना होगा।

Hindi News / Raipur / HSRP Number Plate: कैसे बनवाएं हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, कितना लगेगा शुल्क, क्या है प्रक्रिया, जानिए सबकुछ

ट्रेंडिंग वीडियो